पटना: पूरे देश में एनआरसी को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. वहीं इस बाबत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने संसद में घोषणा कर कहा है कि देश में एनआरसी नहीं आएगा. लेकिन बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद को सरकार के आश्वासन पर भरोसा नहीं है. वहीं इस मामले पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है.
'धार्मिक भावना भड़काने की राजनीति'
एनआरसी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्ष सरकार की पहल से संतुष्ट नहीं है. वहीं पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने विपक्ष के रवैये पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष धार्मिक भावना भड़काने की राजनीति कर रहा है.
ये भी पढ़ें: RJD जिलाध्यक्ष और नई प्रदेश कमेटी की टली घोषणा, अब नये तारीख में होगा ऐलान
'भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा विपक्ष'
नंद किशोर यादव ने कहा कि विपक्ष लोगों की भावना को भड़का रहा है. एनआरसी पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजद अल्पसंख्यकों को भड़का रही है और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. केंद्र सरकार ने जबकि स्पष्ट कर दिया है, तब भी एनआरसी को लेकर विपक्षी खेमे की ओर से भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है.