पटना: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. नालन्दा मेडिकल कॉलेज में एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामला प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. कोरोना की चपेट में अब अस्पताल प्रशासन भी आ रहे हैं. नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. नर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलते ही अस्पताल में हड़कम मच गया है. सरकार ने नालंदा मेडिकल कॉलेज को कोरोना अस्पताल घोषित किया है.
कोरोना की चपेट में आ रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी
कोरोना वायरस के संक्रमण में अब धीरे-धीरे कोरोना योद्धा भी चपेट में आ रहे हैं. प्रदेश में लगातार स्वास्थकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. आईजीआईएमएस में पहले भी स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज में संक्रमण के मामला चिंता बढ़ा दी है.