पटना: मसौढ़ी के हांसाडीह गांव (nal jal yojana failed in Hansadih Village) में पानी के लिए इन दिनों त्राहिमाम मचा हुआ है. पूरे गांव में एक चापाकल है, उसी से लोग पानी भरते हैं, जिसको लेकर रोज पानी के लिए जंग लड़ना पड़ता है. सात निश्चय के तहत गांव में नल जल तो लगा था लेकिन, पिछले कई सालों से पानी की टंकी खराब हो चुकी है जिसको लेकर नल जल पूरी तरह बंद है.
पढ़ें: पटना के वार्ड संख्या 61 और 51 में पानी की किल्लत, प्रदर्शन की चेतावनी
ऐसे में अब लोगों का गुस्सा चरम पर है और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार को हंसाडीह गांव के पास मसौढ़ी- नौबतपुर मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम कर घंटो विरोध प्रदर्शन (Protest on Masaudhi Naubatpur road ) किया. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से हर घर नल का जल योजना का लाभ पहुंचाने की मांग की है. ग्रामीणों की मानें तो सात निश्चय के तहत नल तो लगा दिया गया लेकिन उससे पानी आजतक नहीं आया है.
पढ़ें: भागलपुर: बाढ़ प्रभावितों को शौचालय और पीने की पानी की समस्या
लोगों का कहना है कि, पूरे गांव में सिर्फ एक ही सरकारी चापाकल है. उसी से रोज सुबह और शाम पानी के लिए जंग लड़ना पड़ता है. ऐसे में तकरीबन 200 घर की बस्ती परेशान है. लोगों का कहना है कि अब इस तरह की परेशानी हमें नहीं होनी चाहिए थी.मसौढ़ी नगर परिषद के परिसीमन में बदलाव होने पर अब यह गांव पूर्णता शहर का हिस्सा बन गया है, लेकिन फिर भी यहां के हालात में ज्यादा कुछ सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP