पटना: पिछले 6 दिनों से नगर निगम कर्मी हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. इसके लिए सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था की है. मशीन से कई जगहों पर सफाई कराई जा रही है. वहीं, हड़ताल कर्मियों ने सफाई करने वाले ड्राइवर की आज पिटाई कर दी. जिसके बाद निगम प्रशासन और पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार किया.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को नगर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया. जिसके कुछ ही देर बाद भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई. वहीं, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी भी वहां दल-बल के साथ पहुंची.
ये भी पढ़ें: BJP कार्यालय में रविदास जयंती का आयोजन, नेता बोले- NDA सरकार को है दलितों की चिंता
'हंगामा करते रहे हड़ताल कर्मी'
कोतवाली थाना प्रभारी ने हड़ताल कर्मियों से कहा कि आप की संख्या अगर 5000 है तो पुलिस की संख्या 10 हजार है. इसलिए कानून को हाथ में लेने की कोशिश ना करें. पुलिस के पहुंचने के बाद भी हड़ताल कर्मियों का गुस्सा कम नहीं हुआ, हड़ताल कर्मी हंगामा करते रहे. नारेबाजी के बीच पुलिस टीम के साथ अपर नगर आयुक्त को वापस लौटना पड़ा.