पटनाः सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव (Guru Nanak Dev) का 552वां प्रकाश पर्व (552nd Prakash Parv) शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 552वें प्रकाश पर्व को लेकर शरीफागंज स्थित गुरु के बाग गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं के द्वारा एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन इस बार भी प्रत्येक वर्ष की तरह किया गया. जो नगर भ्रमण करता हुआ देर शाम तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब (Takht Shri Harimandir Ji Patna Sahib) पहुंचा.
ये भी पढ़ें- इस बार भी नहीं लगेगा सदियों पुराना हरिहर क्षेत्र मेला, कार्तिक पूर्णिमा पर होगी सिर्फ स्नान की व्यवस्था
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में नगर कीर्तन में देश-विदेश से आये हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ निकाली गई नगर कीर्तन की भव्यता देखते ही बन रही थी. जिसके आगे चल रहे पंच प्यारे की अगुआई में सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगल पाठ करता नजर आया. फूलों से सजे गुरु ग्रन्थ साहिब के झूलते निशान अद्भुत छटा बिखेर रहे थे. खालसा स्थापना दिवस को लेकर तख़्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बताया जाता है कि गुरुनानक महाराज का अवतरण दिवस कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. इसलिए सिख धर्म के लोग प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व शुक्रवार को मनाएंगे. प्रकाश पर्व से पहले गुरु महाराज का दीवान पूरी तरह से सजाया जा चुका है. सामूहिक अरदास के बाद भजन-कीर्तन के साथ सामूहिक लंगर का भी आयोजन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- लाखों वैकेंसी फिर भी ये है हाल! बेरोजगारी दर 14 फीसदी के पास.. पूछ रहे बिहार के युवा.. कब मिलेगा रोजगार?