पटना: राजधानी पटना में रावण वध कार्यक्रम (Ravan Dahan Program In Patna)से पूर्व हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिल रही है. 15 मुस्लिम कारीगर रावण मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलो को तैयार कर रहे हैं. यह सभी कारीगर बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, जो दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित रावण वध कार्यक्रम के लिए रावण कुंभकरण और मेघनाद का निर्माण कर रहे हैं. पिछले एक महीने से यह मुस्लिम कारीगर पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं.
पढ़ें-गया के गांधी मैदान में इस बार 50 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन
मुस्लिम कारीगर बना रहे हैं रावण के पुतले: पटना के गांधी मैदान में 15 कारीगर मुस्लिम समाज के हैं जो पिछले एक महीने से पुतला बना रहे हैं. त्यौहारों में इनका काम है दुर्गा पूजा का पंडाल बनाना, इसके साथ ही ये ताजिया का भी निर्माण करते हैं. यह हर साल दुर्गा पूजा में रावण का पुतला तैयार करते हैं.
"कुल 15 मुस्लिम भाई पिछले 1 महीने से रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाने में जुटे हुए हैं, मंगलवार को हुई बारिश के कारण रावण मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों को पटना के गांधी मैदान में खड़ा नहीं किया गया है. पुतलों को 5 तारीख की सुबह मैदान में खड़ा कर दिया जाएगा."-मोहम्मद जुल्फिकार, कारीगर
70 फीट का रावण का पुतला: गौरतलब हो कि पटना के गांधी मैदान में पुतले तैयार हो गए हैं और अब इन पुतलो में पटाखे भरे जाने का कार्य शुरू किया गया है. इस वर्ष रावण के पुतले को 70 फीट का आकार दिया गया है, तो कुंभकरण के पुतले को 65 फीट का बनाया गया है और मेघनाथ के पुतले को इस 60 फीट का रखा गया है. इसके साथ ही इस वर्ष कई राक्षसों के पुतले भी बनाए गए हैं, जो रावण के साथ ही राम के हाथों जलाए जाएंगे.
पढ़ें- 70 फीट का रावण और 65 फीट का होगा मेघनाथ, रावण वध में शामिल होंगे CM नीतीश और तेजस्वी यादव