पटना: राजधानी में इन दिनों अपराध चरम पर है. बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक रुई व्यापारी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि धारदार खंती से मारकर व्यापारी की हत्या की गई है. मामला एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का है. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
दरअसल, पटना के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत जगदेव पथ क्षेत्र में रूई व्यापारी की हत्या हुई. मृतक की पहचान नवी जान उर्फ कुट्टी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह नवी जान उर्फ कुट्टी जगदेव पथ के पिलर नबंर 11 के पास अपनी दुकान खोलने पहुंचा. जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर खंती से हमला कर दिया.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम
मामले की सूचना पाकर सचिवालय डीएसपी सहित पूरा पुलिस महकमा घटनास्थल पर जमा हो गया. हालांकि, हत्याकांड के बाद स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए थे. लेकिन, पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली यात्रा के दूसरे चरण में समस्तीपुर पहुंचे CM नीतीश, पोखर-तालाबों का लिया जायजा
परिजनों को नहीं है किसी पर शक
बता दें कि मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि टिंकू वेडिंग रुई हाउस के मालिक नबी जान उर्फ कुट्टी की अज्ञात अपराधी ने हत्या कर दी है. पूरे मामले की छानबीन जारी है. परिजनों ने इस मामले में किसी पर हत्या की आशंका जाहिर नहीं की है. हालांकि, परिजनों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.