ETV Bharat / state

पटना: ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहु की हत्या कर शव को किया गायब

मृतका के मायके वालों ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए उसके परिवार वाले पैसे मांग रहे थे. पैसे नहीं दे पाने के कारण ही उनलोगों ने बेटी को जान से मार दिया.

मृतका के परिजन
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 9:30 AM IST

पटना: जिले के रानी तलाब थाना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहु की हत्या कर शव को गायब कर दिया. हत्या करने के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये. वहीं, मृतका के पिता ने उसके पति सहित 6 लोंगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

घटना के बाद से मृतका के दो बच्चे रणधीर कुमार और वीर कुमार का कोई आता-पता नहीं है. वहीं, मृतका के मायके वालों ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए उसके परिवार वाले पैसे मांग रहे थे. पैसे नहीं दे पाने के कारण ही उन लोगों ने बेटी को जान से मार दिया और शव को गायब कर दिया.

हंगामा करते मृतका के परिजन

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी ससुर दशरथ पासवान सहित भोला पासवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दशरथ पासवान से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है. वहीं, पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने फोन पर बताया कि मृतका के शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. हत्या करने में शामिल सभी फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पटना: जिले के रानी तलाब थाना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहु की हत्या कर शव को गायब कर दिया. हत्या करने के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये. वहीं, मृतका के पिता ने उसके पति सहित 6 लोंगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

घटना के बाद से मृतका के दो बच्चे रणधीर कुमार और वीर कुमार का कोई आता-पता नहीं है. वहीं, मृतका के मायके वालों ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए उसके परिवार वाले पैसे मांग रहे थे. पैसे नहीं दे पाने के कारण ही उन लोगों ने बेटी को जान से मार दिया और शव को गायब कर दिया.

हंगामा करते मृतका के परिजन

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी ससुर दशरथ पासवान सहित भोला पासवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दशरथ पासवान से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है. वहीं, पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने फोन पर बताया कि मृतका के शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. हत्या करने में शामिल सभी फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Intro: रानीतलाब ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहु की हत्या कर शव को गायब कर घर से सभी परिवार फरार होगया है, वही मृतका के पिता ने पति सहित6 लोगो पर केस दर्ज कराया है ।


Body:पटना के सटे रानीतलाब थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने एक बहु की हत्या कर शव को ठिकाने लगाडिया ,ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रानीतलाब थाना के बारह गांव की है जहाँ दहेज दानव ने दो बच्चे की माँ हेमा देवी की हत्या कर शव को ठिकाना लगा कर पूरा परिवार घर से फरार हो गया है ,मायके वाले को किसी ने गुप्त सूचना दिया कि आप की बेटी की हत्याकर दिया गया है और शव को सोन नदी के तरफ लेकर चलागया है ,बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया और परिजन भाग कर रानीतलाब के बारह गांव पहुचे तो बेटी के घर में ताला लटका हुआ पाया तो रट विलखते रानीतलाब थाना पहुच कर मृतका के हेमा के पिता धरबेन्द्र पासवान ने पति शहीत 6 लोगो पर दहेज के लिए हत्या कर शव को ठिकाना लगा ने केस दर्ज कराया है ,वही मृतिका हेमा की दो बच्चे है रणधीर कुमार6 वर्ष देव् वीर कुमार 5 वर्ष उसका भी कोई आता पता नही चल रहा है , मृतक हेमा के मायके वाले के सूचना पर हत्या के फरार आरोपी ससुर दशरथ पासवान सहित भोला पासवान को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है ,गिरफ्तार ससुर दशरथ पासवान से पुलिस गहन पूछ ताछ कर रही है , जानकारी के मुताविक मृतका हेमा के मायके वाले ने शव को खोज निकालने के लिए सोन नदी में सघन तलास कर रहे है ,गिरफ्तार ससुर दशरथ के निशानदेही पर दोनों बच्चों के बरामदी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है ,बहु हेमा के हत्या के आरोपी ससुर दशरथ पासवान अपनी बेटी के घर मनेर थाना के मौलिनगर भाग कर छुपा था ,गुप्त सूचना पर रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने मनेर के मौलिनगर से गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है ।


Conclusion:पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने दूरभाष पर बताया की हेमा की शव को बरामद करने के लिए प्रयास किया जा रहा है ,हत्या में शामिल सभी फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों में डाला जायगा ।

पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण वाइट नही मिल पाया है ।
वाइट
1 मृतका हेमा की माँ (सरस्वती देवी)
2मृतका के भाई (विकाश कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.