पटना: बिहार के दानापुर सिविल कोर्ट परिसर में पेशी पर आए कुख्यात अपराधी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, अब पुलिस ने अपराधियों को हथियार मुहैया कराने वाले नीतीश को भी दबोच लिया है.
नीतीश को किया गिरफ्तार: बता दें कि इस हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शूटर को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया था. वहीं, उनके पास से पिस्टल को भी बरामद किया गया था. ऐसे में एक बार फिर इस मामले में पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नीतीश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 15 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और एक पिस्तौल बरामद किया गया है.
15 दिसंबर को मरीन ड्राइव पर दिया था हथियार: मामले की जानकारी देते हुए वेस्ट एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की अनुसंधान शुरू की तो पता चला कि शूटर को हथियार मुहैया कराने वाला नीतीश था जो की 15 दिसंबर को मरीन ड्राइव पर सफारी गाड़ी से पहुंचा था. नीतीश ने मनोज मानिक गिरोह को तीन हथियार दिया था. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे मैगजीन समेत अन्य हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
पीछे के चेहरे का खुलासा करने में जुटी पुलिस: नीतीश ने पुछताछ में घटना से जुड़ी पूरी जानकारी दे दी है. पुलिस फिलहाल इस मामले में किसी चेहरों का खुलासा नहीं कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार हत्या की सुपारी मनोज माणिक द्वारा देने और हथियार मुहैया कराने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस पर्दे के पीछे के चेहरे का खुलासा करने में जुटी है.
'छोटे सरकार हत्याकांड में हुई थी 12 लाख की डील': बंदी छोटे सरकार ऊर्फ अभिषेक को पुलिस बेऊर जेल से दानापुर कोर्ट कैंपस में पेशी के लिए पहुंची थी. तभी घात लगाए दो बदमाशों ने उसके सीने और सिर में कई गोली उतार दी. जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने बताया कि हत्या की सुपारी मुजफ्फरपुर में दी गई थी. एडवांस के तौर पर 2 लाख रुपए दिए गए थे. बाकी रकम काम होने के बाद देने को कहा गया था. इस मामले में संलिप्त अपराधियों की कुंडली को पुलिस अच्छी तरीके से खंगाल रही है.
इसे भी पढ़े- '12 लाख में हुई छोटे सरकार के हत्या की डील', आरोपियों से पूछताछ के बाद बोले SSP- 'सुपारी लेकर किया कत्ल'