पटना: बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर में 27 अप्रैल को कैब से खगौल की ओर जा रहा एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला डॉन को गिरफ्तार (Murder Accused woman arrested in Patna ) किया है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि महिला पिंकी सिंह ने युवक देव कुमार की हत्या कराई थी. इस मामले में पिंकी सिंह से पूछताछ के बाद ही खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Patna Murder: फिर गोलियों की आवाज से दहला पटना, शख्स की गोली मारकर हत्या, शव के कमर से मिला पिस्तौल
मृतक ने पति का अहरण कर 15 लाख ली थी फिरौतीः पिंकी सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि पति के अपहरण को लेकर मृतक ने 15 लाख की फिरौती ली थी. इसे लेकर पिंकी सिंह ने देव कुमार उर्फ नवनीत की हत्या करवा दी. पूछताछ के क्रम में यह भी सामने आया कि हत्या के वक्त पिंकी सिंह अपनी सफारी गाड़ी के साथ घटनास्थल पर मौजूद थी. पुलिस ने दो मोबाइल, एक सफारी गाड़ी को जब्त किया है. सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया कि अनुसंधान आगे भी जारी है.
पिंकी को हत्या का था डर: वहीं आगे मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया है कि देव कुमार खाना खाकर घर से बाहर निकला था. वहां चुल्हाईचक के पास बाइक सवार अपराधियों ने देव कुमार उर्फ नवनीत को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में शाहपुर रूपसपुर और दानापुर पुलिस टीम ने बिहटा के सदिशोपुर से छापेमारी कर डॉन पिंकी सिंह को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ने कहा कि पिंकी ने बताया कि उसे डर था कि देव कुमार उसके पति व उसकी हत्या कर सकता है.
"देव कुमार खाना खाकर घर से बाहर निकला था. वहां चुल्हाईचक के पास बाइक सवार अपराधियों ने देव कुमार उर्फ नवनीत को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में शाहपुर रूपसपुर और दानापुर पुलिस टीम ने बिहटा के सदिशोपुर से छापेमारी कर डॉन पिंकी सिंह को गिरफ्तार किया है. पिंकी ने बताया कि उसे डर था कि उसकी हत्या हो सकती है" -राजेश कुमार, सिटी एसपी, पश्चिम