पटनाः राजधानी में पिछले 6 दिनों से चल रही पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल शनिवार को खत्म हो गई. नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने आकर सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं, पटना की मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के साथ बातचीत की. इसके बाद यूनियन नेताओं ने हड़ताल खत्म कर दिया.
इन शर्तों पर खत्म हुई हड़ताल:
- हड़ताल में शामिल सफाई कर्मियों का नहीं कटेगा पैसा.
- हड़ताल के दौरान सफाई कर्मियों पर हुआ केस भी लिया गया वापस.
- पूर्व में जो नियम था वहीं रहेगा नियम.
- 10 साल पुराने सफाई कर्मियों का होगा नियमितीकरण.
- दैनिक मजदूर की मजदूरी 600 रूपये प्रतिदिन की मांग पर भी होगी चर्चा.
- आउटसोर्सिंग के माध्यम से जुड़े सफाई कर्मी भी कर सकेंगे अपने ठेकेदार की मनमानी का कंप्लेन.
गौरतलब है कि बिहार में आउटसोर्सिंग के खिलाफ कई जिलों में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. सफाई कर्मचारियों की मांग है कि ये नियम वापस लिया जाए. इस हड़ताल की वजह से साफ सफाई की व्यवस्था में खासा प्रभाव देखने को मिला है.