पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद एक तरफ जहां पूरे संपूर्ण भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ बार-बार जनप्रतिनिधियों, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्रियों और सरकारी अफसरों की ओर से लोगों को जागरूक करने की अपील की जा रही है.
अधिकारी कर रहे लोगों से अपील
वहीं, राजधानी पटना में भी कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने एहतियातन पटना के भीड़भाड़ वाले सब्जी मंडी, राशन मंडी और पटना के कई व्यस्त चौक-चौराहों पर मौजूद एटीएम के बाहर लोगों को 1 मीटर का डिस्टेंस मेंटेन करने हेतु सड़कों पर डिस्टेंस मेंटेन क्यू बनवाया है.
नगर निगम के कर्मचारियों ने एटीएम के बाहर बनाया क्यू मेंटेन मीटर
वहीं, बीते देर रात पटना नगर निगम के कर्मचारी भीड़भाड़ वाले बाजारों, एटीएम और सब्जी मंडी की दुकानों के बाहर 1 मीटर डिस्टेंस वाले क्यू मेंटेन मीटर बनाते दिखे. आपको बताते चलें कि पटना नगर निगम के कर्मचारियों ने देर रात तक क्यू मेंटेन मीटर की रंगाई पुताई सड़कों पर की है.