ETV Bharat / state

करोड़ों की ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधियों को मुंबई पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार - मुंबई पुलिस ने साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनपर मुंबई की कई कंपनियों के खाते से करोड़ों रुपये निकालने के आरोप लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Patna Police
पटना पुलिस
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 12:58 PM IST

पटना: बिहार सहित पूरे देश में साइबर अपराध (Cyber Crime) की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. साइबर अपराधी (Cyber Criminals) नए-नए तरीके अपनाकर आम इंसान की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. ऐसे ही मामलों में आरोपी पटना के 6 साइबर अपराधियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- 67वीं BPSC परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 5 नवंबर है आखिरी तारीख

इनपर आरोप है कि पटना में बैठकर मुंबई की कई बड़ी कंपनियों के खाते से करोड़ों रुपए निकाल लिए. मामलों की तफ्तीश के दौरान मुंबई साइबर सेल को पटना में बैठे साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना इलाके के शरीफ कॉलोनी सहित कई इलाकों में छापेमारी की. शरीफ कॉलोनी के कामरान और उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पटना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई साइबर सेल की टीम ने उस बाइक शोरूम के कर्मियों से भी पूछताछ की, जहां से अपराधियों ने बाइक खरीदा था. छापेमारी की भनक लगते ही मुख्य सरगना कामरान पहले सिवान फिर सिलीगुड़ी भाग गया था. मुंबई पुलिस एक सप्ताह से इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पटना में डेरा जमाए बैठी थी. गिरफ्तारी के बाद कामरान और उसके पांच साथियों को मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई.

बता दें कि एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) के आंकड़े के मुताबिक साल 2020 में ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी के 4047 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं ओटीपी धोखाधड़ी के 1093 मामले दर्ज किए गए हैं. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड धोखाधड़ी के 1194 मामले जबकि एटीएम से जुड़े 2160 मामले दर्ज किए गए हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना के 578 मामले दर्ज किए गए हैं. ऑनलाइन परेशान करने या महिलाओं, बच्चों को साइबर धमकी से जुड़े 972 मामले दर्ज किए गए हैं. फर्जी प्रोफाइल के 149 और आंकड़ों की चोरी के 98 मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- CM ही नहीं बल्कि संपूर्ण मुख्यमंत्री सचिवालय भी थक चुका है- तेजस्वी यादव

पटना: बिहार सहित पूरे देश में साइबर अपराध (Cyber Crime) की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. साइबर अपराधी (Cyber Criminals) नए-नए तरीके अपनाकर आम इंसान की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. ऐसे ही मामलों में आरोपी पटना के 6 साइबर अपराधियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- 67वीं BPSC परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 5 नवंबर है आखिरी तारीख

इनपर आरोप है कि पटना में बैठकर मुंबई की कई बड़ी कंपनियों के खाते से करोड़ों रुपए निकाल लिए. मामलों की तफ्तीश के दौरान मुंबई साइबर सेल को पटना में बैठे साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना इलाके के शरीफ कॉलोनी सहित कई इलाकों में छापेमारी की. शरीफ कॉलोनी के कामरान और उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

पटना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई साइबर सेल की टीम ने उस बाइक शोरूम के कर्मियों से भी पूछताछ की, जहां से अपराधियों ने बाइक खरीदा था. छापेमारी की भनक लगते ही मुख्य सरगना कामरान पहले सिवान फिर सिलीगुड़ी भाग गया था. मुंबई पुलिस एक सप्ताह से इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पटना में डेरा जमाए बैठी थी. गिरफ्तारी के बाद कामरान और उसके पांच साथियों को मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई.

बता दें कि एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) के आंकड़े के मुताबिक साल 2020 में ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी के 4047 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं ओटीपी धोखाधड़ी के 1093 मामले दर्ज किए गए हैं. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड धोखाधड़ी के 1194 मामले जबकि एटीएम से जुड़े 2160 मामले दर्ज किए गए हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना के 578 मामले दर्ज किए गए हैं. ऑनलाइन परेशान करने या महिलाओं, बच्चों को साइबर धमकी से जुड़े 972 मामले दर्ज किए गए हैं. फर्जी प्रोफाइल के 149 और आंकड़ों की चोरी के 98 मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- CM ही नहीं बल्कि संपूर्ण मुख्यमंत्री सचिवालय भी थक चुका है- तेजस्वी यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.