ETV Bharat / state

UP Election Result: उत्तर प्रदेश में डूबी 'सन ऑफ मल्लाह' की नाव, जमानत भी नहीं बचा पाए VIP के उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में किंग मेकर बनने की इच्छा रखने वाले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Party President Mukesh Sahni) के लिए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. मुकेश सहनी की पार्टी का यूपी में खाता तक नहीं खुल सका है. उनके प्रत्याशियों के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, अब मुकेश सहनी के सामने बिहार में भी मंत्री पद बचाने के लिए एमएलसी सदस्य बनने तक की चुनौती है. पढ़ें पूरी खबर..

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 9:53 PM IST

पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में (UP Election Result 2022) में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. यूपी से बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दावा करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश में जीत तो दूर सहनी की पार्टी यहां कहीं मुकाबले में भी नजर नहीं आई. जैसे जैसे चुनाव परिणाम आ रहे हैं, वैसे वैसे मुकेश सहनी की नाव डूबती ही जा रही है. यूपी में जिन सीटों पर मुकेश सहनी ने जीत का दावा किया था, वहां वीआईपी को जमानत बचाना भी मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक का मुकेश सहनी पर बड़ा हमला, बोले- 'नैतिकता बची हो तो मंत्री पद से दे दें इस्तीफा'

'किंग मेकर' बनने का सपना टूटा: यूपी में 'किंग मेकर' बनने की चाहत में मुकेश सहनी ने 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा किया था. लेकिन, वो उत्तर प्रदेश में 53 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतार पाए. सहनी ने बीजेपी के दो विधायकों को भी टिकट देकर चुनाव लड़ाया, लेकिन दोनों सीटिंग विधायक कुछ कमाल नहीं कर पाए. बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी वीआईपी यूपी में ना केवल अकेले चुनाव लड़ रही थी, बल्कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दम भी भर रही थी. यहां तक कि सहनी ने 'दिखाएंगे निषादों का बल, नहीं खिलने देंगे कमल' स्लोगन दिया था.

यूपी में VIP का खाता तक नहीं खुला: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले सहनी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जब हम योगी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे, तब अहसास होगा कि निषाद समुदाय बीजेपी से कट चुका है. हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है. 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 260 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. लेकिन, मुकेश सहनी की पार्टी का यूपी में खाता तक नहीं खुल सका है.

अब बिहार MLC बनने तक की चुनौती: वहीं, बिहार में मुकेश सहनी का बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. ऐसे में यूपी चुनाव परिणाम के बाद अब सहनी को अपनी सदस्यता बचाने की जुगत करनी होगी. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दावा करने वाले सहनी पर अब बिहार में मंत्रीपद बचाने के लिए एमएलसी सदस्य बनने तक की चुनौती है. सहनी को बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में एक भी सीट नहीं दी है.

यूपी में हार के बाद झारखंड का रूख: यूपी में बुरी तरह मात खाने के बाद मुकेश सहनी ने अब अपना रूख झारखंड की ओर कर लिया है. बिहार में मल्लाहों को आरक्षण दिलवाने और अति पिछड़ों के अधिकार की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी 11 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि मुकेश सहनी शुक्रवार को दोपहर 12.50 में कर्पूरी ठाकुर स्मारक पहुंचेंगे और जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वो हिनू के बिरसा चौक जायेंगे, जहां भगवान बिरसा मुंडा को नमन कर झारखंड में अति पिछड़ों की लड़ाई का शंखनाद करेंगे.

बिहार के पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी दोपहर 2:30 बजे गीतांजलि वैक्वट हॉल में झारखंड वीआईपी पार्टी का शुभारंभ करेंगे. देव ज्योति ने बताया कि झारखंड राजनीतिक दलों के लिए प्रारंभ से ही चारागाह बना हुआ है. गरीबों, अति पिछड़ों, मल्लाहों के कल्याण की बातें की गई है, लेकिन इनका विकास अब तक नहीं हुआ. निश्चित तौर पर मुकेश सहनी फिर से एक बार झारखंड में अपनी शक्ति को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Manipur Election Result: मणिपुर में JDU का जलवा, 6 सीटों पर दर्ज की जीत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में (UP Election Result 2022) में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. यूपी से बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दावा करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश में जीत तो दूर सहनी की पार्टी यहां कहीं मुकाबले में भी नजर नहीं आई. जैसे जैसे चुनाव परिणाम आ रहे हैं, वैसे वैसे मुकेश सहनी की नाव डूबती ही जा रही है. यूपी में जिन सीटों पर मुकेश सहनी ने जीत का दावा किया था, वहां वीआईपी को जमानत बचाना भी मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक का मुकेश सहनी पर बड़ा हमला, बोले- 'नैतिकता बची हो तो मंत्री पद से दे दें इस्तीफा'

'किंग मेकर' बनने का सपना टूटा: यूपी में 'किंग मेकर' बनने की चाहत में मुकेश सहनी ने 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा किया था. लेकिन, वो उत्तर प्रदेश में 53 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतार पाए. सहनी ने बीजेपी के दो विधायकों को भी टिकट देकर चुनाव लड़ाया, लेकिन दोनों सीटिंग विधायक कुछ कमाल नहीं कर पाए. बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी वीआईपी यूपी में ना केवल अकेले चुनाव लड़ रही थी, बल्कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दम भी भर रही थी. यहां तक कि सहनी ने 'दिखाएंगे निषादों का बल, नहीं खिलने देंगे कमल' स्लोगन दिया था.

यूपी में VIP का खाता तक नहीं खुला: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले सहनी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जब हम योगी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे, तब अहसास होगा कि निषाद समुदाय बीजेपी से कट चुका है. हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है. 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 260 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. लेकिन, मुकेश सहनी की पार्टी का यूपी में खाता तक नहीं खुल सका है.

अब बिहार MLC बनने तक की चुनौती: वहीं, बिहार में मुकेश सहनी का बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. ऐसे में यूपी चुनाव परिणाम के बाद अब सहनी को अपनी सदस्यता बचाने की जुगत करनी होगी. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दावा करने वाले सहनी पर अब बिहार में मंत्रीपद बचाने के लिए एमएलसी सदस्य बनने तक की चुनौती है. सहनी को बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में एक भी सीट नहीं दी है.

यूपी में हार के बाद झारखंड का रूख: यूपी में बुरी तरह मात खाने के बाद मुकेश सहनी ने अब अपना रूख झारखंड की ओर कर लिया है. बिहार में मल्लाहों को आरक्षण दिलवाने और अति पिछड़ों के अधिकार की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी 11 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि मुकेश सहनी शुक्रवार को दोपहर 12.50 में कर्पूरी ठाकुर स्मारक पहुंचेंगे और जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वो हिनू के बिरसा चौक जायेंगे, जहां भगवान बिरसा मुंडा को नमन कर झारखंड में अति पिछड़ों की लड़ाई का शंखनाद करेंगे.

बिहार के पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी दोपहर 2:30 बजे गीतांजलि वैक्वट हॉल में झारखंड वीआईपी पार्टी का शुभारंभ करेंगे. देव ज्योति ने बताया कि झारखंड राजनीतिक दलों के लिए प्रारंभ से ही चारागाह बना हुआ है. गरीबों, अति पिछड़ों, मल्लाहों के कल्याण की बातें की गई है, लेकिन इनका विकास अब तक नहीं हुआ. निश्चित तौर पर मुकेश सहनी फिर से एक बार झारखंड में अपनी शक्ति को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Manipur Election Result: मणिपुर में JDU का जलवा, 6 सीटों पर दर्ज की जीत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.