पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि देश के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूँ. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, सैफई में होगा अंतिम संस्कार
दुख की घड़ी में परिजनों के साथ: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वीआईपी पार्टी अखिलेश यादव और शोक संतप्त सभी परिजनों के साथ है. पूर्व मंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
राजनीति क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति: पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनका निधन सामाजिक और राजनीति क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि देश उनके किए गए कार्यों को कभी नहीं भूल पाएगा. गौरतलब है कि सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली थी.
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के इस फैसले से हर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचता है घर