ETV Bharat / state

मुकेश सहनी ने की अहमद पटेल से मुलाकात, महागठबंधन में मांगी 25 सीटें और डिप्टी सीएम का पद - बिहार विधानसभा चुनाव

मुकेश सहनी ने कहा कि जीतनराम मांझी महागठबंधन से जा चुके हैं. कुशवाहा ने भी अलग होने का फैसला कर लिया है. महागठबंधन में पार्टियों की संख्या कम हो गई है.

Bihar Assembly Elections
Bihar Assembly Elections
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 1:01 PM IST

नई दिल्ली/पटना: विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीति, सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई है. सूत्रों के अनुसार मुकेश सहनी ने महागठबंधन में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम का पद भी मांगा है.

अहमद पटेल से मुकेश सहनी की मुलाकात
मुकेश सहनी ने कहा कि जीतनराम मांझी महागठबंधन से जा चुके हैं. कुशवाहा ने भी अलग होने का फैसला कर लिया है. महागठबंधन में पार्टियों की संख्या कम हो गई है. इसलिए वीआईपी को कम से कम 25 सीट तो मिलनी ही चाहिए. अहमद पटेल से मुलाकात सकारात्मक रही है.

कांग्रेस ने दी चेतावनी
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी अलग चुनाव लड़ने की बात कर चुकी है. पांडे ने कहा कि अगर आरजेडी से सीटों को लेकर सम्मानजनक समझौता नहीं होता है तो कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने पर विचार कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- तो क्या रणनीति के तहत टाला गया राज्यपाल कोटे से होने वाला मनोनयन...

महागठबंधन में फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं
मौजूदा हालातों के मुताबिक बिहार महागठबंधन में फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी महागठबंधन छोड़कर एनडीए में जा चुके हैं. सूत्रों के अनुसार रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं और गठबंधन से अलग होने का मन बना लिया है. कयास लग रहे हैं कि वो भी जल्द एनडीए में शामिल हो सकते हैं.

तीन चरणों में विधानसभा चुनाव
तीन चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

नई दिल्ली/पटना: विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीति, सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई है. सूत्रों के अनुसार मुकेश सहनी ने महागठबंधन में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम का पद भी मांगा है.

अहमद पटेल से मुकेश सहनी की मुलाकात
मुकेश सहनी ने कहा कि जीतनराम मांझी महागठबंधन से जा चुके हैं. कुशवाहा ने भी अलग होने का फैसला कर लिया है. महागठबंधन में पार्टियों की संख्या कम हो गई है. इसलिए वीआईपी को कम से कम 25 सीट तो मिलनी ही चाहिए. अहमद पटेल से मुलाकात सकारात्मक रही है.

कांग्रेस ने दी चेतावनी
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी अलग चुनाव लड़ने की बात कर चुकी है. पांडे ने कहा कि अगर आरजेडी से सीटों को लेकर सम्मानजनक समझौता नहीं होता है तो कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने पर विचार कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- तो क्या रणनीति के तहत टाला गया राज्यपाल कोटे से होने वाला मनोनयन...

महागठबंधन में फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं
मौजूदा हालातों के मुताबिक बिहार महागठबंधन में फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी महागठबंधन छोड़कर एनडीए में जा चुके हैं. सूत्रों के अनुसार रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं और गठबंधन से अलग होने का मन बना लिया है. कयास लग रहे हैं कि वो भी जल्द एनडीए में शामिल हो सकते हैं.

तीन चरणों में विधानसभा चुनाव
तीन चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Sep 27, 2020, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.