पटना: बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में छोटे राजनीतिक दल अपने गठबंधन के बड़े दल पर अधिक सीट के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की.
इस दौरान कहा उन्होंने कहा कि उनके पास रोज कई दलों से गठबंधन के ऑफर मिल रहा हैं और राजनीति में कल क्या होगा और कौन किसके साथ रहेगा. यह कहा नहीं जा सकता.
क्या कहते हैं मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के परिवार में हत्या होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है. वह राजनीति से प्रेरित है. वह इस फैसले का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि वह सरकार से यह भी चाहते हैं कि अति पिछड़ा परिवार के लोगों को भी इस प्रकार की योजना का लाभ मिले. क्योंकि वह भी काफी गरीब है. मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार से मांग करते हैं कि और जाति धर्म के गरीब लोगों को इस योजना का लाभ मिले.
विकासशील इंसान पार्टी की भूमिका पर बताते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि भले ही उनकी पार्टी नई पार्टी है. लेकिन उनके पास 15 प्रतिशत का वोट शेयर है. उन्होंने कहा कि पिछले साल उपचुनाव में पार्टी अकेले दम पर 26000 से ज्यादा वोट लाई. उन्होंने कहा कि उनके पास 15 पर्सेंट का वोट शेयर है इस कारण उनकी पार्टी जिस भी गठबंधन में रहेगी उस गठबंधन का सत्ता में आना तय है. उन्होंने कहा कि सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री पद के लिए उनकी पार्टी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि बिहार में बदलाव लाने के लिए चुनाव लड़ रही है.