पटनाः सरकारी कार्यक्रम में भाई के शामिल होने के बाद विवादों में घिरे मंत्री मुकेश साहनी ने मीडिया में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि गलती हो गई है. आगे से दोबारा ऐसी गलती नहीं हो, इस बात का ख्याल रखूंगा.
बता दें कि सरकारी कार्यक्रम में मंत्री मुकेश सहनी के भाई को वीआईपी सुविधा मिलने के बाद वो विवादों में घिर गए हैं. विपक्ष लगातार मुकेश सहनी से इस्तीफे की मांग पर अड़ा है.
ये भी पढ़ें- 'हम जाते हैं तुम आओ...' कहकर चलती बनी पुलिस, थैले में बेटे का शव लेकर 3KM पैदल चला पिता
सीएम के आदेश के बाद सफाई देने पहुंचे
बिहार विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन विपक्ष लगातार सदन के अंदर और सदन के बाहर मंत्री मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है. इन सब के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकेश सहनी से सफाई मांगी. साथ ही उन्होंने मीडिया के सामने सफाई देने को कहा. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मीडिया में सफाई देने पहुंचे मंत्री मुकेश सहनी ने कहा, मैंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
माना कि भाई की वजह से टूटा है प्रोटोकॉल
मंत्री मुकेश साहनी ने माना कि उनके भाई की वजह से विभाग और सरकार का प्रोटोकॉल टूटा है. ऐसी गलती दोबारा न हो, इस बात का ख्याल रखने का उन्होंने आश्वासन दिया है. मुकेश सहनी को जिस वक्त नीतीश कुमार ने तलब किया था. उसके बाद ही यह माना जा रहा था कि सहनी को इस पूरे प्रकरण पर सफाई देनी पड़े. क्योंकि मुख्यमंत्री विधानसभा बजट सत्र के दौरान 12 बजे पहुंचते ही विपक्ष सहनी को लेकर जिस तरह से हंगामा कर रहा था. उसके बाद नीतीश कुमार काफी असहज महसूस कर रहे थे. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मुकेश सहनी ने साफ तौर पर कहा कि इस पूरे मामले पर अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं.
उद्घाटन कार्यक्रम होने की चल रही थी बयानबाजी
मुकेश सहनी ने कहा, विपक्ष द्वारा सरकारी कार्यक्रम में उद्घाटन को लेकर जिस तरह से बयान बाजी की जा रही है वह बिल्कुल ही गलत है. यदि उद्घाटन वाली कोई बात है. कोई साबित कर दे तो हम जुर्माना देने को तैयार हैं. मुकेश सहनी ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष तो चाह रहा है कि हम यहां से हटें और उनके साथ मिल जाएं. लेकिन अधिकारिक तौर पर मेरा भाई कोई कार्यक्रम में नहीं गए हैं और आगे भी नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज जहरीली शराब कांड : 13 में 9 दोषियों को फांसी की सजा, 4 को उम्रकैद
स्पेशल ट्रीटमेंट देख उसे प्रोजेक्ट कर दिया गया
मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरा भाई भी है. हम तो पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. लेकिन वह पार्टी का अध्यक्ष है. भाई होने के कारण वहां पर मीडिया और विभाग थोड़ा स्पेशल ट्रीटमेंट दे दिए और उसे प्रमोट कर दिया गया. बता दें कि पार्टी का कही कार्यक्रम होता है तो आसपास के कार्यकर्ताओं को पहुंचना अनिवार्य होता है. इसलिए मेरे भाई भी वहां पहुंचे थे.
सीएम ने बुलाया
मंत्री के गाड़ी पर घूमने को लेकर मुकेश सहनी ने कहा, मेरे साथ विभाग को दो गाड़ी मिली है. इसके अलावा मेरे साथ हर दम 10 गाड़ियां घूमती हैं. कौन गाड़ी कब किसके साथ घूमती है, किसी को जानकारी नहीं होती है. मुख्यमंत्री द्वारा बुलाए जाने को लेकर मुकेश साहनी ने कहा कि उनके द्वारा कहा गया है कि प्रोटोकॉल को ध्यान रखें. इसको हम हमेशा याद रखेंगे.