पटना: लॉकडाउन के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में फंसे बिहार वासियों को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. संजय सिंह ने कहा कि हम राज्यसभा सांसद हैं. हमें साल भर में 34 एयरलाइंस टिकट मुहैया कराया जाता है. इन्हीं टिकटों का उपयोग कर आज बिहार के कुल 33 प्रवासियों को पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि कल फिर एक सौ से ज्यादा मजदूरों को आम लोगों की सहायता से पटना भेजा जाएगा. निश्चित तौर पर इसमें भी आम आदमी पार्टी की ही भूमिका है.
'मजदूरों को घर पहुंचाना है हमारा मकसद'
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि अभी हमें राजनीति नहीं करनी है. हमारा मकसद प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाना है. एक राजनीतिक पार्टी की जो जिम्मेदारी होती है. उसे हम निभा रहे हैं. वहीं, पहली बार हवाई जहाज की यात्रा कराने वाले सिवान के दिनेश साहू मौके पर काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारा रोजगार छिन गया था. केजरीवाल सरकार ने हमें घर भेजकर बहुत अच्छा काम किया है.