ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश बाबू इफ्तार खा रहे हैं और रामनवमी जुलूस पर पथराव हो रहा'.. रविशंकर प्रसाद

सासाराम और नालंदा में हो रहे दंगा को लेकर एक तरफ जहां सियासत तेज हो गई है. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP Ravi Shankar Prasad )ने सवाल खड़ा किया गया है. उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस पर पथराव हो रहा है. उस पर कार्रवाई होती तो अच्छा होता, लेकिन वह इफ्तार की दावत खा रहे हैं. बिहार तो नीतीश बाबू से संभल नहीं रहा और ख्वाब प्रधानमंत्री बनने का देख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 8:12 PM IST

एमपी रविशंकर प्रसाद का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर में सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने बातचीत के दौरान नीतीश कुमार पर जोरदार हमला (MP Ravi Shankar Prasad attack on CM Nitish Kumar)किया. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू दावते इफ्तार पार्टी कर रहे हैं. अच्छा होता कि रामनवमी के दिन रामनवमी जुलूस पर जो खतरा हुआ उस पर सख्त कार्रवाई की जाती. उनको दावते इफ्तार खाना है, खाएं कोई रोक नहीं है. लेकिन हिंदुस्तान के लोगों को भी रामनवमी मनाने का अधिकार है. शिवरात्रि मनाने का अधिकार है.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Violence: 'सत्ता से हटने के बाद BJP बौखला गई है.. दंगा में स्थानीय MLA और बजरंग दल की भूमिका संदिग्ध'- कांग्रेस

रामनवमी जुलूस पर पत्थरबाजी को लेकर नीतीश कुमार पर भड़केः रामनवमी के दिन जुलूस पर हुए पथराव को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें इफ्तार पार्टी करना करें, वह खाये दावत-ए- इफ्तार और रामनवमी के जुलूस पर पत्थर चले और पुलिस कार्रवाई न करे. यह कौन सा सुशासन है नीतीश बाबू. आपसे चीजें संभल नहीं रही है. जुलूस पर पत्थरबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है. आप वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि कई लोग हैं जो यह कह रहे हैं कि रामनवमी के मौके पर साजिश के तहत दंगा कराया गया है. यह बिल्कुल गलत है पुलिस क्यों करवाई नहीं कर रही है.

लाल किले की तस्वीर मामले पर भी किया तंज: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछले साल भी रामनवमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया था. उस समय तो ऐसा कहीं कुछ हुआ नहीं. इस बार ऐसा क्यों हुआ जो रामनवमी के मौके पर पत्थरबाजी कर दंगा कराया गया. इफ्तार पार्टी में लाल किला की तस्वीर पर खूब सियासत हो रही है, इसको लेकर सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ख्वाब देखने पर किसी को रोक नहीं है, लेकिन नीतीश कुमार यह ख्वाब देखना छोड़ दें. इस जीवन में तो नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनना भूल जाइए. बिहार तो संभलता नहीं, वहां कोई वैकेंसी नहीं है.

"नीतीश बाबू दावते इफ्तार पार्टी कर रहे हैं. अच्छा होता कि रामनवमी के दिन रामनवमी जुलूस पर जो खतरा हुआ उस पर सख्त कार्रवाई की जाती. उनको दावते इफ्तार खाना है, खाएं कोई रोक नहीं है. लेकिन हिंदुस्तान के लोगों को भी रामनवमी मनाने का अधिकार है. शिवरात्रि मनाने का अधिकार है. उन्हें इफ्तार पार्टी करना करें, वह खाये दावत-ए- इफ्तार और रामनवमी के जुलूस पर पत्थर चले और पुलिस कार्रवाई न करे. यह कौन सा सुशासन है नीतीश बाबू" - रविशंकर प्रसाद, सांसद, पटना साहिब

एमपी रविशंकर प्रसाद का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर में सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने बातचीत के दौरान नीतीश कुमार पर जोरदार हमला (MP Ravi Shankar Prasad attack on CM Nitish Kumar)किया. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू दावते इफ्तार पार्टी कर रहे हैं. अच्छा होता कि रामनवमी के दिन रामनवमी जुलूस पर जो खतरा हुआ उस पर सख्त कार्रवाई की जाती. उनको दावते इफ्तार खाना है, खाएं कोई रोक नहीं है. लेकिन हिंदुस्तान के लोगों को भी रामनवमी मनाने का अधिकार है. शिवरात्रि मनाने का अधिकार है.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Violence: 'सत्ता से हटने के बाद BJP बौखला गई है.. दंगा में स्थानीय MLA और बजरंग दल की भूमिका संदिग्ध'- कांग्रेस

रामनवमी जुलूस पर पत्थरबाजी को लेकर नीतीश कुमार पर भड़केः रामनवमी के दिन जुलूस पर हुए पथराव को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें इफ्तार पार्टी करना करें, वह खाये दावत-ए- इफ्तार और रामनवमी के जुलूस पर पत्थर चले और पुलिस कार्रवाई न करे. यह कौन सा सुशासन है नीतीश बाबू. आपसे चीजें संभल नहीं रही है. जुलूस पर पत्थरबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है. आप वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि कई लोग हैं जो यह कह रहे हैं कि रामनवमी के मौके पर साजिश के तहत दंगा कराया गया है. यह बिल्कुल गलत है पुलिस क्यों करवाई नहीं कर रही है.

लाल किले की तस्वीर मामले पर भी किया तंज: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछले साल भी रामनवमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया था. उस समय तो ऐसा कहीं कुछ हुआ नहीं. इस बार ऐसा क्यों हुआ जो रामनवमी के मौके पर पत्थरबाजी कर दंगा कराया गया. इफ्तार पार्टी में लाल किला की तस्वीर पर खूब सियासत हो रही है, इसको लेकर सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ख्वाब देखने पर किसी को रोक नहीं है, लेकिन नीतीश कुमार यह ख्वाब देखना छोड़ दें. इस जीवन में तो नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनना भूल जाइए. बिहार तो संभलता नहीं, वहां कोई वैकेंसी नहीं है.

"नीतीश बाबू दावते इफ्तार पार्टी कर रहे हैं. अच्छा होता कि रामनवमी के दिन रामनवमी जुलूस पर जो खतरा हुआ उस पर सख्त कार्रवाई की जाती. उनको दावते इफ्तार खाना है, खाएं कोई रोक नहीं है. लेकिन हिंदुस्तान के लोगों को भी रामनवमी मनाने का अधिकार है. शिवरात्रि मनाने का अधिकार है. उन्हें इफ्तार पार्टी करना करें, वह खाये दावत-ए- इफ्तार और रामनवमी के जुलूस पर पत्थर चले और पुलिस कार्रवाई न करे. यह कौन सा सुशासन है नीतीश बाबू" - रविशंकर प्रसाद, सांसद, पटना साहिब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.