ETV Bharat / state

Masaurhi News: अगलगी पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव, सहायता राशि भुगतान करने का दिया निर्देश

मसौढ़ी में दो दिन पहले गेहूं की खेत में अगलगी की घटना हो गई थी. जिसमें 19 किसान के खेतों में लगी करीब 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया था. बुधवार को बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव मसौढ़ी पहुंचे और पीड़ित किसानों से मुलाकात की और उन्हें सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया.

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 8:37 PM IST

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गोढ़ना-कंसारा गांव में आग लगने से तकरीबन 19 किसानों के 50 बीघा से अधिक जमीन पर लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गए थे. बुधवार को बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ram Kripal Yadav) कंसारा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अगलगी पीड़ित किसानों से मिलकर उन्हें भरोसा दिया और मसौढ़ी एसडीएम सीओ से वार्तालाप कर अविलंब मुआवजे की राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही.

ये भी पढ़ें- ED-CBI के गलत इस्तेमाल करने के विपक्ष के आरोप पर बोले BJP MP- 'बेबुनियाद आरोप'

दो दिन पहले कंसार गांव में लगी थी आग: बताया जाता है कि 2 दिन पहले कंसारा गांव में आग लगे के दौरान तकरीबन 19 किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गए थे. ऐसे में तकरीबन 50 बीघे से अधिक जमीन पर लगी फसल की क्षति हो गई. सांसद रामकृपाल यादव ने उन सभी अगलगी पीड़ित किसानों को यथासंभव मदद करने का भरोसा जताया.

सांसद रामकृपाल यादव ने किसानों से की मुलाकात: बीजेपी सांसद ने मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा और सीओ मृत्युंजय कुमार से मोबाइल पर बातचीत करते हुए सभी 19 किसानों को आपदा के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही है. इस दौरान गांव के वार्ड सदस्य अजय शर्मा, पंचायत पैक्स अध्यक्ष सदैव उर्फ पिंटू सिंह, बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय केसरी, नगर महामंत्री टुनटुन शर्मा आदि लोग शामिल रहे.

"गोढ़ना कंसारा गांव में भयंकर आग लगी थी. जिसमें किसानों की खून पसीने की कमाई जलकर खाक हो गई. आग कैसे लगी है, इसकी जांच करवाई जा रही है. अगर बिजली विभाग के कारण हुई है तो बिजली विभाग भी इसमें दोषी होंगे. इसके साथ ही आपदा से मिलने वाले किसानों की राशि को अविलंब भुगतान करवाने में मदद करेंगे."- रामकृपाल यादव, सांसद, बीजेपी

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गोढ़ना-कंसारा गांव में आग लगने से तकरीबन 19 किसानों के 50 बीघा से अधिक जमीन पर लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गए थे. बुधवार को बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ram Kripal Yadav) कंसारा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अगलगी पीड़ित किसानों से मिलकर उन्हें भरोसा दिया और मसौढ़ी एसडीएम सीओ से वार्तालाप कर अविलंब मुआवजे की राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही.

ये भी पढ़ें- ED-CBI के गलत इस्तेमाल करने के विपक्ष के आरोप पर बोले BJP MP- 'बेबुनियाद आरोप'

दो दिन पहले कंसार गांव में लगी थी आग: बताया जाता है कि 2 दिन पहले कंसारा गांव में आग लगे के दौरान तकरीबन 19 किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गए थे. ऐसे में तकरीबन 50 बीघे से अधिक जमीन पर लगी फसल की क्षति हो गई. सांसद रामकृपाल यादव ने उन सभी अगलगी पीड़ित किसानों को यथासंभव मदद करने का भरोसा जताया.

सांसद रामकृपाल यादव ने किसानों से की मुलाकात: बीजेपी सांसद ने मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा और सीओ मृत्युंजय कुमार से मोबाइल पर बातचीत करते हुए सभी 19 किसानों को आपदा के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही है. इस दौरान गांव के वार्ड सदस्य अजय शर्मा, पंचायत पैक्स अध्यक्ष सदैव उर्फ पिंटू सिंह, बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय केसरी, नगर महामंत्री टुनटुन शर्मा आदि लोग शामिल रहे.

"गोढ़ना कंसारा गांव में भयंकर आग लगी थी. जिसमें किसानों की खून पसीने की कमाई जलकर खाक हो गई. आग कैसे लगी है, इसकी जांच करवाई जा रही है. अगर बिजली विभाग के कारण हुई है तो बिजली विभाग भी इसमें दोषी होंगे. इसके साथ ही आपदा से मिलने वाले किसानों की राशि को अविलंब भुगतान करवाने में मदद करेंगे."- रामकृपाल यादव, सांसद, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.