नई दिल्ली/पटनाः सारण के सासंद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में अपनी ही सरकार से सवाल पूछ डाले. ये सवाल बिहार में पर्यटन को लेकर था. सरकार से नारजगी जाहिर करते हुए रूडी ने कहा कि बिहार के कुछ जिलों में पर्यटन के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.
पर्यटन को लेकर रूडी ने उठाए सवाल
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में अपनी ही सरकार से नाराजगी जताई है. सांसद की यह नाराजगी बिहार के कुछ पर्यटन स्थलों को बढ़ावा न देने और उसके उचित विकास न होने को लेकर है. दरअसल, प्रश्न काल के दौरान सारण से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राज्य में सोनपुर पशु मेला के विकास के लिए उन्होंने बार-बार अपील की. इसके बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
-
अरबी-फारसी विश्वविद्यालय को लेकर JDU ने RJD को घेरा, नीरज कुमार ने मांगा जवाब https://t.co/cDJdhl5aur
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अरबी-फारसी विश्वविद्यालय को लेकर JDU ने RJD को घेरा, नीरज कुमार ने मांगा जवाब https://t.co/cDJdhl5aur
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 8, 2019अरबी-फारसी विश्वविद्यालय को लेकर JDU ने RJD को घेरा, नीरज कुमार ने मांगा जवाब https://t.co/cDJdhl5aur
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 8, 2019
पर्यटन मंत्री दिया सांसद के प्रशन का जवाब
सांसद का जवाब देते हुए पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि सभी पर्यटन संबंधी विकास प्रोजेक्ट राज्य सरकार के पास से आना होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल आवेदन प्राप्त करती है. इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ भेजा जाने चाहिए. तभी इस पर कोई कार्रवाई हो सकती है.
मंत्री के समक्ष नहीं पहुंचा डीपीआर
इसके जवाब में रूडी ने कहा कि उन्होंने एक डीपीआर भी प्रस्तुत किया था. लेकिन अधिकारी इसे मंत्री के समक्ष नहीं ले जाते तो यह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार का मामला है. पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय इको टूरिज्म को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अतुल्य भारत 2.0 कैंपेन के तहत पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है.