पटना(बिहटा): राजधानी से सटे बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल के 500 बेड वाला कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल विकसित किया गया है. जहां 23 अगस्त से कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.
बता दें कि पीएम केयर फंड से यहां 500 बेड वाला कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल विकसित किया गया है. जहां 350 सामान्य और 150 ईसीयू और वेंटिलेटर युक्त बेड की व्यवस्था की गई है.
पीएम और सीएम कर रहे बेहतर काम- एमपी
सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साझा प्रयास से बिहार के कोविड संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए विश्वस्तरीय स्वास्थ व्यस्था उपलब्ध कराने की लगातार कोशिश हो रही है. इसी कड़ी में 500 बेड का यह अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. इसकी मदद से कोरोना पर नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी.
बिहार का रिकवरी रेट 73.48 फीसदी
रामकृपाल यादव ने कहा कि देश में रोजाना होने वाली कुल जांच का 12 फीसदी अकेले बिहार में हो रहा है. वहीं देश भर के कुल मरीजों में 4 फीसदी मरीज बिहार में है. यहां का रिकवरी रेट 73.48 फीसदी है. जो कि राष्ट्रीय औसत 70 प्रतिशत से ज्यादा है. उन्होंने पीएम और रक्षा मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से बिहार में एक बड़े कोविड़-19 अस्पताल का निर्माण हो चुका है. अब बिहार के कोरोना संक्रमित मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां ही बेहतर इलाज उपलब्ध होगी.