पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) के अथक प्रयास से आखिरकार जमुई जिले के बेला गांव में जमुई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Jamui Medical College) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. आज जिले के खैरा प्रखंड के बेला गांव में इसका शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सांसद चिराग पासवान शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:जमुई में मेडिकल कॉलेज बनेगा, 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास
पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने पटना में यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि कई बाधाओं के बाद इस जन उपयोगी कार्य की शुरुआत हो रही है. इस मेडिकल कॉलेज के बन जाने से जमुई और आसपास के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी और इससे उन्हें काफी मदद भी मिलेगी.
इस बीच पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी जमुई यात्रा के क्रम में क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी विचार-विमर्श करेंगे. आपको बता दें कि जमुई मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार की देर रात ही चिराग पासवान पटना पहुंच चुके हैं और वह जमुई के लिए रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से संदिग्ध मौत पर बोले चिराग- 'हकीकत सुनना ही नहीं चाहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP