पटना: दानापुर में नाले की सफाई में हुए खर्च को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं. नालों की उड़ाही में हुई अनिमियत्ता का जायजा लेने शुक्रवार को पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव विधायक आशा सिन्हा के साथ दानापुर नगर परिषद क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने सफाई में हुई गड़बड़ियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया.
बता दें कि लॉकडाउन के पहले दानापुर के नालों की सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च किए गए. बाद में फिर करोड़ों का टेंडर पास किया गया. वहीं नालों की उड़ाही को लेकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. जहा तहा गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इन शिकायतों के मद्देनजर शुक्रवार को सांसद रामकृपाल यादव और दानापुर विधायक आशा सिन्हा ने दानापुर के रूपसपुर दीघा नहर रोड, गोलारोड, सैनिक कॉलोनी मैनपुरा आदि जगहों का जायजा लिया. सांसद ने अधिकारियों को सफाई में हुई गड़बड़ी को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया.
काम नहीं पूरा हुआ तो होगी कार्रवाई
वहीं दानापुर नगर परिषद कार्यपालक ने गड़बड़ी को तीन दिन में दूर करने का आश्वासन दिया. सांसद और विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस तरहसे काम चल रहा है, उससे एक बार फिर दानापुर की जनता को जलजमाव का सामना करना पड़ेगा. सांसद और विधायक ने बताया कि तीन दिनों के अंदर जलनिकासी और सफाई की व्यवस्था सही से नही हो पायी तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. साथ ही कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.