ETV Bharat / state

पटना: सास ने सुपारी देकर कराई दामाद की हत्या - Phulwari Sharif murder case

पटना फुलवारीशरीफ हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सास नगमा ने ही अपने दामाद खुर्शीद को 20 हजार की सुपारी देकर हत्या करायी थी.

सास ने सुपारी देकर कराई दामाद की हत्या
सास ने सुपारी देकर कराई दामाद की हत्या
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 3:45 PM IST

पटना: दानापुर के फुलवारीशरीफ में 14 नवंबर की रात अल्वा काॅलोनी में दुकानदार की हत्या का फुलवारीशरीफ पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की मुख्य आरोपी मृतक की सास निकली. सास का नाम नगमा है और इसी ने ही सुपारी किलर को 20 हजार की सुपारी देकर दामाद खुर्शीद की हत्या करायी थी.

हत्या की मास्टरमाइंड सास गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड सास को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि अल्वा काॅलोनी में कटिहार निवासी मो. खुर्शीद को बेरहमी से ईंट से कूचकर और गले को काट कर 14 नवंबर की रात हत्या कर दी थी. वहीं, इस मामले में फुलवारीशरीफ पुलिस कहा कि ये बिल्कुल ब्लाइंड केस था. खुर्शीद के मोबाइल की सीडीआर और मोबाइल लोकेशन निकालकर छानबीन की जा रही थी.

हत्या मामले में दो गिरफ्तारी
वहीं, मामले में दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है. जिसमें पहली गिरफ्तारी महताब और दूसरी गिरफ्तारी मृतक के सास की हुई. मृतक की सास ने पूछताछ में हत्या कराने की बात कबूल की है. मृतक के सास ने कबूलनामे में बताया कि मेरा दामाद हमेशा मुझे पैसों के लिए परेशान करता था. तंग आकर मैंने 20 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई. सुपारी खलीलपुरा के साहेब और दूसरे महताब नामक शख्स को दी थी. यह दोनों पहले भी खलीलपुरा के लवली हत्या में नामजद अभियुक्त है. फिलहाल एक सुपारी किलर साहेब फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई हैं.

पटना: दानापुर के फुलवारीशरीफ में 14 नवंबर की रात अल्वा काॅलोनी में दुकानदार की हत्या का फुलवारीशरीफ पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की मुख्य आरोपी मृतक की सास निकली. सास का नाम नगमा है और इसी ने ही सुपारी किलर को 20 हजार की सुपारी देकर दामाद खुर्शीद की हत्या करायी थी.

हत्या की मास्टरमाइंड सास गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड सास को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि अल्वा काॅलोनी में कटिहार निवासी मो. खुर्शीद को बेरहमी से ईंट से कूचकर और गले को काट कर 14 नवंबर की रात हत्या कर दी थी. वहीं, इस मामले में फुलवारीशरीफ पुलिस कहा कि ये बिल्कुल ब्लाइंड केस था. खुर्शीद के मोबाइल की सीडीआर और मोबाइल लोकेशन निकालकर छानबीन की जा रही थी.

हत्या मामले में दो गिरफ्तारी
वहीं, मामले में दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है. जिसमें पहली गिरफ्तारी महताब और दूसरी गिरफ्तारी मृतक के सास की हुई. मृतक की सास ने पूछताछ में हत्या कराने की बात कबूल की है. मृतक के सास ने कबूलनामे में बताया कि मेरा दामाद हमेशा मुझे पैसों के लिए परेशान करता था. तंग आकर मैंने 20 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई. सुपारी खलीलपुरा के साहेब और दूसरे महताब नामक शख्स को दी थी. यह दोनों पहले भी खलीलपुरा के लवली हत्या में नामजद अभियुक्त है. फिलहाल एक सुपारी किलर साहेब फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.