पटना: राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत नगर प्रारंभिक शिक्षक, प्रखंड शिक्षक और पंचायत शिक्षकों के वेतन जारी किए गए हैं. सरकार ने राज्य के 66104 प्रारंभिक और मध्य विद्यालय शिक्षकों के वेतन जारी कर दिए हैं. लेकिन दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे
शिक्षकों का वेतन जारी
बता दें कि राज्य के कुल 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों में से 66, 104 नगर, प्रखंड एवं पंचायत शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी नियुक्ति राज्य सरकार के अधीन स्वीकृत पदों पर हुई है और इनका वेतन भुगतान भी राज्य सरकार की निधि से होता है, जबकि शेष नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान सर्वशिक्षा अभियान मद से होता है.
'बिहार सरकार ने 66104 प्रारंभिक और मध्य विद्यालय शिक्षकों के वेतन के लिए 8 अरब 62 करोड़ 36 लाख 26 हजार 693 रुपए जारी किए हैं, जिन्हें बिहार सरकार खुद पैसा देती है. लेकिन केंद्रांश और राज्यांश मिलाकर जिन दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को वेतन मिलता है उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. हमारी मांग है कि इस मुश्किल घड़ी में शिक्षकों को आर्थिक मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है और ऐसे में सरकार को चाहिए कि तुरंत शिक्षकों का पूरा बकाया जल्द से जल्द जारी करें. ताकि शिक्षक कोविड संक्रमण के समय अपना और अपने परिवार का सही तरीके से देखभाल कर सकें.'- मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ
दो लाख से ज्यादा शिक्षकों का वेतन बकाया
अब भी दो लाख से ज्यादा प्रारंभिक और मध्य विद्यालय शिक्षकों को अपने वेतन का इंतजार है. बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सरकार से अविलंब सभी शिक्षकों का वेतन जारी करने की मांग की है.