पटना: सूबे में जहां एक ओर बाढ़ का कहर बरप रहा है. वहीं, आसमान से मौत बनकर आकाशीय बिजली गिर है. सूबे के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
सूबे के नालंदा, भागलपुर, सासाराम, मुंगेर औरंगाबाद और जमुई में वज्रपात का कहर बरपा है. यहां बिजली गिरने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस प्राकृतिक आपदा के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जमुई में हुई सबसे ज्यादा मौतें...
जमुई में इस साल जुलाई महीने में आज पहली बार ऐसी जमकर बारिश हुई है. साथ ही ताबड़तोड़ कड़की आसमानी बिजली ने जिले में कोहराम मचा दिया है. जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वज्रपात से अब तक 11 लोगों के मौत की सूचना है.
औरंगाबाद में 7 की मौत
जिले के रफीगंज प्रखंड और गोह प्रखंड में वज्रपात होने से एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोगो बुरी तरह झुलस गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है.
वज्रपात से हुई मौतों का आंकड़ा
- नालंदा में 3 की मौत
- भागलपुर में 2 की मौत
- सासाराम में 2 की मौत
- मुंगेर में 1 की मौत
- औरंगाबाद में 7 की मौत
- जुमुई में 11 की मौत