पटना: बिहार में पिछले 48 घंटों में 80 छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्यादातर छात्र राजधानी पटना के हैं और 14 साल से कम उम्र के हैं. सभी बच्चों को उनके घरों में क्वॉरेंटीन कर दिया गया है. इसके पहले ही बिहार सरकार 11 अप्रैल तक के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोनावायरस के 864 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को 60 छात्र और रविवार को 20 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनमें अधिकांश छात्र पटना के कंकरबाग, पत्रकारनगर, गर्दनीबाग, अनीसाबाद, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, राजा बाजार और राजीव नगर के हैं.
अब तक 100 से ज्यादा छात्र पॉजिटिव मिले
वहीं, बताया जाता है कि मंगलवार को 40 और बच्चों में संक्रमण मिला है. इस प्रकार बीमार होने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा हो गई है. बीमार होने वालों में अधिकांश बच्चे 6 साल से 14 साल के बीच बताए जा रहे हैं.
आईआईटी बिहटा में 15 छात्र मिले पॉजिटिव
आईआईटी बिहटा के 15 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जाता है कि, होली की छुट्टी के बाद छात्र घर से वापस कैंपस लौटे थे. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा कि आईआईटी कैंपस में पहले तीन छात्र पॉजिटिव पाए गए थे. फिर उनके संपर्क में आए 41 छात्रों का टेस्ट कराया गया, जिसमें 12 और छात्र संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढे़ं: बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना
"हमने पटना में 103 माइक्रो कंट्रोल जोन बनाए हैं और वायरस संक्रमण के संदिग्धों की जांच करने के लिए 75 मेडिकल टीमें तैनात की गईं हैं. इस बीच शनिवार को 372 परीक्षण किए गए थे. 2 आवासीय अपार्टमेंट को बंद भी कर दिया गया है." - डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन, पटना
ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में 8 प्रस्तावों पर मुहर, गेस्ट शिक्षकों का बढ़ा वेतन, अनुमंडलों में खुलेंगे वृद्धाश्रम
फिर से लोगों को डराने लगा कोरोना
पटना के अलावा जहानाबाद में 60, भागलपुर में 46, मुजफ्फरपुर में 34, मुंगेर में 25, पश्चिम चंपारण में 23, वैशाली में 25, बेगूसराय में 19, गया में 19 और दरभंगा में 17 मामले सामने आए हैं. बाकी के 28 जिलों में मामलों की संख्या एक अंक में थी.
मंगलवार को बिहार में 1080 नए संक्रमित मिले
बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना की दूसरी वेब में मौत का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना महामारी को लेकर चलाये गए जांच अभियान के दौरान मंगलवार को 1080 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं, सोमवार को 4 मौत के बाद मंगलवार को भी 3 संक्रमितों की मौत हुई है. इसी के साथ, राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4143 हो गई है. सिर्फ पटना में 1881 एक्टिव केस हो गए हैं.
नीतीश कुमार ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखे जाने के निर्देश दिए.