पटना: जंक्शन के गेट नंबर एक के पास कई साल पहले बनाया गया शवगृह को करबिगहिया के आउटर एरिया में शिफ्ट कर दिया गया है. ये कार्रवाई रेल यात्रियों की ओर से की गई शिकायत पर की गई है.
पढ़े: 'बजट सत्र के पहले दिन बेवजह विपक्ष ने किया हंगामा'
पटना जंक्शन डायरेक्टर ने दी जानकारी
इस शवगृह को शिफ्ट करने को लेकर पटना जंक्शन के डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि जंक्शन पर हजारों रेलयात्री पहुंचते हैं. वहीं, एंट्री प्वाइंट के पास ही शव गृह होने की वजह से यात्रियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता था. यात्री इसको लेकर शिकायत करते थे. हालांकि कुछ समय के लिए इसे पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर गेट के पास में बना दिया गया था.
शवगृह हुआ खराब
हनुमान मंदिर गेट के पास में जो मोर्चरी रखा गया था. उसकी देखरेख लायंस क्लब की ओर से की जाती थी. वो अब खराब हो गया है. मशीन कभी काम करती है और कभी नहीं भी करती है. इससे जीआरपी को भी शव रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. साथ ही हनुमान मंदिर गेट के पास इसे हटाना भी काफी जरूरी था. इसी वजह से उसे हटाया गया है.
नया मोर्चरी रेलवे प्रशासन करवाएगा मुहैया
इसी सप्ताह नए मोर्चरी रेलवे प्रशाशन की ओर से मुहैया करवाया जाएगा. इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी. बता दें कि पटना जंक्शन पर पहले ट्रेनों और अन्य दुर्घटना से क्षत-विक्षत शवों की 2 से 3 दिनों तक शिनाख्त नहीं होने से खुले में रखना पड़ता था.