ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: सक्रिय हुआ मानसून तो मौसम हुआ सुहावना, पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट - Yellow alert of rain in BIHAR

बिहार में पिछले 4 दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. अब तक जून के महीने में सामान्य से लगभग 70 फ़ीसदी कम पूरे प्रदेश में बारिश दर्ज की गई है, लेकिन जून महीने के खत्म होते-होते मानसून का सिस्टम प्रदेश में सक्रिय होने लगा है.

सक्रिय हुआ मानसून तो मौसम हुआ सुहावना
सक्रिय हुआ मानसून तो मौसम हुआ सुहावना
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:48 AM IST

पटनाः बिहार में बुधवार को हल्के से मध्यम स्तर के बारिश के आसार बन रहे हैं और इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में मानसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों की माने तो बिहार में मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई है और बुधवार सुबह से ही पटना, बक्सर, भोजपुर, सारण, रोहतास, नालंदा जैसे जिलों में रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है.

ये भी पढे़ंः Bihar Weather Update : बिहार के 24 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, पूरे प्रदेश में छाए रहेंगे बादल

आंख मिचोली कर रहा बादल: मौसम विभाग अनुसार उत्तर पूर्व बिहार के जिले को छोड़ दें तो शेष जिलों में झमाझम बारिश का अभी भी इंतजार है. आसमान में बादल आंख मिचोली कर रहा है, लेकिन जमकर नहीं बरस रहा है. इस वजह से किसान धान का बिछड़ा नहीं लगा पा रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो पटना सारण सिवान वैशाली जैसे 10 जिले प्रदेश में ऐसे हैं, जहां जून के महीने में सामान्य से 90 फ़ीसदी से कम बारिश दर्ज की गई है.

सबसे अधिकतम तापमान भोजपुर का रहा: वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो आसमान में बादल छाए होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान भोजपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लोगों से सचेत रहने की अपीलः वर्तमान मौसमी विश्लेषण के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित है. इसे अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इन स्थितियों के कारण से प्रदेश के दक्षिणी बिहार में अधिकांश हिस्सों पर बारिश की संभावना है वहीं उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से बारिश के समय खेतों से दूर रहने और पक्के मकान के नीचे शरण लेने की अपील की है.

पटनाः बिहार में बुधवार को हल्के से मध्यम स्तर के बारिश के आसार बन रहे हैं और इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में मानसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों की माने तो बिहार में मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई है और बुधवार सुबह से ही पटना, बक्सर, भोजपुर, सारण, रोहतास, नालंदा जैसे जिलों में रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है.

ये भी पढे़ंः Bihar Weather Update : बिहार के 24 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, पूरे प्रदेश में छाए रहेंगे बादल

आंख मिचोली कर रहा बादल: मौसम विभाग अनुसार उत्तर पूर्व बिहार के जिले को छोड़ दें तो शेष जिलों में झमाझम बारिश का अभी भी इंतजार है. आसमान में बादल आंख मिचोली कर रहा है, लेकिन जमकर नहीं बरस रहा है. इस वजह से किसान धान का बिछड़ा नहीं लगा पा रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो पटना सारण सिवान वैशाली जैसे 10 जिले प्रदेश में ऐसे हैं, जहां जून के महीने में सामान्य से 90 फ़ीसदी से कम बारिश दर्ज की गई है.

सबसे अधिकतम तापमान भोजपुर का रहा: वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो आसमान में बादल छाए होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान भोजपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लोगों से सचेत रहने की अपीलः वर्तमान मौसमी विश्लेषण के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित है. इसे अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इन स्थितियों के कारण से प्रदेश के दक्षिणी बिहार में अधिकांश हिस्सों पर बारिश की संभावना है वहीं उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से बारिश के समय खेतों से दूर रहने और पक्के मकान के नीचे शरण लेने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.