पटनाः बिहार में बुधवार को हल्के से मध्यम स्तर के बारिश के आसार बन रहे हैं और इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में मानसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों की माने तो बिहार में मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई है और बुधवार सुबह से ही पटना, बक्सर, भोजपुर, सारण, रोहतास, नालंदा जैसे जिलों में रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है.
ये भी पढे़ंः Bihar Weather Update : बिहार के 24 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, पूरे प्रदेश में छाए रहेंगे बादल
आंख मिचोली कर रहा बादल: मौसम विभाग अनुसार उत्तर पूर्व बिहार के जिले को छोड़ दें तो शेष जिलों में झमाझम बारिश का अभी भी इंतजार है. आसमान में बादल आंख मिचोली कर रहा है, लेकिन जमकर नहीं बरस रहा है. इस वजह से किसान धान का बिछड़ा नहीं लगा पा रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो पटना सारण सिवान वैशाली जैसे 10 जिले प्रदेश में ऐसे हैं, जहां जून के महीने में सामान्य से 90 फ़ीसदी से कम बारिश दर्ज की गई है.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 28, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 28, 2023
सबसे अधिकतम तापमान भोजपुर का रहा: वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो आसमान में बादल छाए होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान भोजपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लोगों से सचेत रहने की अपीलः वर्तमान मौसमी विश्लेषण के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित है. इसे अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इन स्थितियों के कारण से प्रदेश के दक्षिणी बिहार में अधिकांश हिस्सों पर बारिश की संभावना है वहीं उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से बारिश के समय खेतों से दूर रहने और पक्के मकान के नीचे शरण लेने की अपील की है.