पटना: तमाम तैयारियों का दावा करने के बावजूद यास तूफान की वजह से हुई बारिश ने पटना नगर निगम की किरकिरी करवाई थी. ऐसे हालात दोबारा ना है, जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना ना पड़े अब इसकी तैयारी में निगम (Monsoon In Patna) जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bihar Flood Preparation: मानसून की आहट के साथ बाढ़ का डर, 15 जून तक सब कुछ दुरुस्त करने का आदेश
नगर निगम की तैयारी
यास तूफान के असर के कारण 24 घंटे की बारिश ने शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति बना दी थी. लेकिन यह स्थिति दोबारा ना हो इसके लिए मानसून आने से पहले निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर रहा है. नालों पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. साथ ही नाला उड़ाही का कार्य भी निगम प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है.
जलजमाव बड़ी चुनौती
मौसम विभाग की मानें तो 12 जून के बाद बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने वाला है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद निगम प्रशासन शहर में जलजमाव की स्थिति ना हो इसके लिए पूरी तैयारी करने में लगा हुआ है. पटना नगर निगम की तरफ से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के निर्देश पर सोमवार को मंदिरी नाले के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया. मानसून के दौरान अतिक्रमण करने के कारण नाले जाम होते हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र अंचल की तरफ से अवैध खटाल को तोड़ा गया. और नाले के किनारे बने गौशाला आदि को हटाया गया.
नालों में गोबर जाने से होती है जाम की समस्या
पटना नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की सेवा दी जा रही है. फिर भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नियमों एवं सरकार के दिशा-निर्देश की अनदेखी करते हुए खुले मैदान एवं खुले नालों में कचरा डंप किया जाता है. यही वजह है कि लगातार नाला उड़ाही के बावजूद कई नालों की उपरी सतह पर प्लास्टिक थैले, बोतल, थर्माकोल के पेपर आदि पाए जाते हैं. वहीं, लगातार अभियान चलाकार नालों को अतिक्रमण मुक्त रखने की कार्रवाई भी की जाती.
जारी है नाला उड़ाही का काम
वर्षा ऋतु आगमन से पहले युद्धस्तर पर शहर के सभी बड़े और छोटे नालों की सफाई जारी है. कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है. वार्ड संख्या 40 बारी पथ में सुपर शक्कर मशीन द्वारा अत्याधिक गहराई वाले मैन हॉल की सफाई कराई जा रही है.