पटना: लॉकडाउन को सफल बनाने और लोगों के घरों से निकले पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस प्रसाशन ने डिजिटिल इंडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है. पुलिस ड्रोन की मदद से सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों की निगरानी कर रही है.
लॉकडाउन तोड़ने वालों से वसूले गए 10 करोड़ 80 लाख
पटना पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 24 मार्च से मंगलवार तक कुल 1 हजार 630 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, 1 हजार 545 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इन लोगों से 10 करोड़ 80 लाख वसूले गए हैं.
कोटा मामला: हाईकोर्ट में सुनवाई
लॉकडाउन के दौरान कोटा और अन्य राज्यों में फंसे बिहार के छात्रों की घर वापसी के मामले पर पटना हाइकोर्ट में सुनवाई 5 मई तक टल गई है. जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ अधिवक्ता अजय कुमार ठाकुर और दूसरे लोगों की ओर से दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है.
अररिया के कृषि जिला पदाधिकारी सस्पेंड
होमगार्ड जवान को उठक-बैठक कराने वाले अररिया के कृषि जिला पदाधिकारी को सरकार ने अब सस्पेंड कर दिया है. मामले में 2 दिन पहले ही कृषि मंत्री ने कृषि पदाधिकारी को पटना ट्रांसफर कर दिया था. पूरे मामले की विभागीय जांच चल रही थी.
लॉकडाउन: सब्जी नदी में फेंकने को मजबूर हैं किसान
कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है, जिससे कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया है. गोपालगंज जिले के सब्जी किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. लाखों रुपये की लागत से की गई खेती जब तैयार हुई, तब उन्हें लॉकडाउन की मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में किसान अपनी सब्जियों को नदी में फेंकने पर मजबूर हो गए हैं.
गया: कोरोना से जंग में संतों की भागीदारी
गया में गरीब असहायों की मदद के लिए संत आगे आए हैं. वे कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों में राहत सामग्री और मास्क का वितरण कर रहे हैं.
किसानों की मदद के लिए आगे आया बिहार कृषि विश्वविद्यालय
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन का असर खेती-बारी पर भी हुआ है. इसे उबारने के लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने व्यापक कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत किसानों को बीज, पौधे और रासायनिक दवाईयां आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं.