पटना: बिहार के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को जल्द ही किताब खरीदने के लिए पैसे मिल जाएंगे. मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा अधिकार के तहत शिक्षा विभाग करीब एक करोड़ बीस लाख छात्रों के अकाउंट में 378 रुपये से अधिक की राशि भेज रहा है. जो अगले 3 से 4 दिनों में उन्हें मिल जाएगी.
किताब के लिए राशि
बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन बच्चों के खाते में किताब के लिए राशि भेजी जा रही है. उनमें क्लास 2 से 5 तक के 67 लाख 48 हजार 137 बच्चे हैं. जबकि क्लास 6 से आठ में प्रोन्नत हुए 52 लाख 48 हजार 109 बच्चे शामिल हैं. इसमें क्लास 1 से 5 तक के बच्चों को 250 रुपये और क्लास 6 से 8 तक के बच्चों को 400 रुपये दिए जाएंगे.
सभी शिक्षण संस्थान बंद
जानकारी के मुताबिक बिहार के प्राइमरी स्कूलों में करीब पौने दो करोड़ बच्चे सत्र 2019-20 में नामांकित थे. कोरोना संकट की वजह से 14 मार्च से ही प्रदेश के स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. इस बीच मई माह में शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक में नामांकित सभी बच्चों को बिना वार्षिक परीक्षा लिए ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया.
पैसा देने का निर्णय
नए शैक्षिक सत्र में पहली कक्षा में अभी तक नामांकन नहीं हो सका है और आठवीं कक्षा के बच्चे 9वीं में जा चुके हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग ने पहले शैक्षिक सत्र में जो विद्यार्थी पहली से सातवीं तक में नामांकित थे, उन्हें ही पुस्तक खरीद का पैसा देने का निर्णय लिया है. आगे जब पहली कक्षा में बच्चे नामांकित होंगे, तो उन्हें भी किताब की राशि दी जाएगी.