ETV Bharat / bharat

छठ पर्व मनाने जेपी नड्डा पहुंच रहे हैं बिहार, जानिए किसके आवास पर मनाएंगे छठ त्यौहार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छठ उत्सव मनाने अपनी कर्मभूमि बिहार पहुंच रहे हैं. उनके आगमन की तैयारी पूरी है.

छठ पर आएंगे जेपी नड्डा
छठ पर आएंगे जेपी नड्डा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2024, 10:56 PM IST

पटना : बिहार में लोक आस्था का महान पर्व छठ की धूम है. छठ पर्व को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंच रहे हैं. आम लोगों के अलावा खास भी छठ उत्सव सेलिब्रेट करना चाहते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी छठ उत्सव मनाने बिहार आ रहे हैं. जगत प्रकाश नड्डा के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई उत्साहित है और तैयारी में जुटी है. भाजपा के विधान पार्षद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख के आवास पर जगत प्रकाश नड्डा छठ पर्व में शामिल होंगे.

संजय मयूख के आवास पर लगेगा जमावड़ा : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय मयूख के आवास पर छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है. इस बार आवास पर होने वाला छठ उत्सव खास है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा छठ पर्व मनाने पटना पहुंच रहे हैं. भाजपा के विधान पार्षद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख के आवास पर होने वाले छठ पर्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष हिस्सा लेंगे.

संजय मयूख के आवास पर आएंगे जेपी नड्डा (ETV Bharat)

छठ पर आएंगे जेपी नड्डा : संजय मयूख की पत्नी रश्मि मयूख हर साल छठ पर्व करती हैं. इस बार भी उनकी पत्नी छठ पर्व कर रही हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारी खास है. महिलाएं तैयारी में जुटी हुई हैं. रश्मि मयूख ने कहा कि छठ पर्व को लेकर हम लोग तैयारी कर रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी पहुंच रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक वह अकेले पटना आ रहे हैं. सभी दलों के नेता छठ त्यौहार के मौके पर हमारे आवास पर आते हैं. राबड़ी देवी भी छठ का प्रसाद ग्रहण करने आती हैं.

अर्घ्य देने के लिए बनाया गया जलकुंड
अर्घ्य देने के लिए बनाया गया जलकुंड (ETV Bharat)

छठ के बाद शारदा सिन्हा के परिजनों से मिलेंगे नड्डा : आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल देर शाम पटना पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक शाम 3:00 से लेकर 4:00 के बीच जगत प्रकाश नड्डा पटना पहुंचेंगे. जेपी नड्डा शारदा सिन्हा के परिजनों से मुलाकात करने जाएंगे. शाम 7:00 बजे जेपी नड्डा शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- छठ मनाने पटना आ रहे हैं जेपी नड्डा! आस्था के बहाने सियासी जमीन मजबूत करने की तैयारी?

पटना : बिहार में लोक आस्था का महान पर्व छठ की धूम है. छठ पर्व को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंच रहे हैं. आम लोगों के अलावा खास भी छठ उत्सव सेलिब्रेट करना चाहते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी छठ उत्सव मनाने बिहार आ रहे हैं. जगत प्रकाश नड्डा के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई उत्साहित है और तैयारी में जुटी है. भाजपा के विधान पार्षद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख के आवास पर जगत प्रकाश नड्डा छठ पर्व में शामिल होंगे.

संजय मयूख के आवास पर लगेगा जमावड़ा : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय मयूख के आवास पर छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है. इस बार आवास पर होने वाला छठ उत्सव खास है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा छठ पर्व मनाने पटना पहुंच रहे हैं. भाजपा के विधान पार्षद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख के आवास पर होने वाले छठ पर्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष हिस्सा लेंगे.

संजय मयूख के आवास पर आएंगे जेपी नड्डा (ETV Bharat)

छठ पर आएंगे जेपी नड्डा : संजय मयूख की पत्नी रश्मि मयूख हर साल छठ पर्व करती हैं. इस बार भी उनकी पत्नी छठ पर्व कर रही हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारी खास है. महिलाएं तैयारी में जुटी हुई हैं. रश्मि मयूख ने कहा कि छठ पर्व को लेकर हम लोग तैयारी कर रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी पहुंच रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक वह अकेले पटना आ रहे हैं. सभी दलों के नेता छठ त्यौहार के मौके पर हमारे आवास पर आते हैं. राबड़ी देवी भी छठ का प्रसाद ग्रहण करने आती हैं.

अर्घ्य देने के लिए बनाया गया जलकुंड
अर्घ्य देने के लिए बनाया गया जलकुंड (ETV Bharat)

छठ के बाद शारदा सिन्हा के परिजनों से मिलेंगे नड्डा : आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल देर शाम पटना पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक शाम 3:00 से लेकर 4:00 के बीच जगत प्रकाश नड्डा पटना पहुंचेंगे. जेपी नड्डा शारदा सिन्हा के परिजनों से मुलाकात करने जाएंगे. शाम 7:00 बजे जेपी नड्डा शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- छठ मनाने पटना आ रहे हैं जेपी नड्डा! आस्था के बहाने सियासी जमीन मजबूत करने की तैयारी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.