पटनाः कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन से गरीब और मजदूरों को खाने के लाले पड़ गए. ऐसे में कई संस्थाएं इनकी की मदद के लिए आगे भी आए है. इसी क्रम में बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद और मूक बधिर महिला फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे दिए.
पटनासिटी के मोगलपुरा स्थित बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद ने 86,377 रुपए और मूक बधिर महिला फाउंडेशन ने 15,210 रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए.
...ताकि जरूरतमंदों को मिले राहत
बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद के सदस्य मो.अम्बर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच हुए लॉकडाउन से गरीब और मजदूर भूखमरी के कगार पर पहुंच गए है. इसे देखते हुए बधिर क्रीड़ा परिषद और मूक बधिर महिला फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे दिए. ताकी जरूरतमंदों को राहत मिल सके.
ये रहे मौजूद
मौके पर बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद के सेक्रेटरी चंदन कुमार गुप्ता, जेनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अतहर अली और बधिर महिला फाउंडेशन की सदस्य सोफिया सलमा सहित अन्य मौजूद थी.