पटना: राजधानी के महिला थाने में एक महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. महिला गया जिले की रहने वाली बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि उनके साथियों ने मीटिंग का बहाना देकर उसे पटना बुलाया. बाद में होटल के एक कमरे में ले जाकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया.
महिला ने इसको लेकर पटना के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी का नाम नित्यानंद बताया जा रहा है. हालांकि, गिरफ्तार नित्यानंद महिला के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है.
महिला ने लगाया आरोप
दरअसल, पीड़ित महिला गया की रहने वाली है. उसके पति बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. 2004 की एक दुर्घटना में पीड़ित महिला के पति गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत 2012 में हो गई. पति की मौत के बाद से महिला किसी तरह गुजर-बसर कर रही है. आरोपी नित्यानंद जहानाबाद का रहने वाला है. वह महिला के घर किराए पर रहने आया, जो घरेलू प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में काम करता था.
पैसे दोगुने करने का दिया प्रलोभन
पीड़ित ने अपने दर्ज एफआईआर में बताया है कि नित्यानंद ने उसे पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर साढ़े चार लाख रुपये शेयर में लगाने की बात कही. महिला उसके झांसे में आ गई और नित्यानंद को शेयर में लगाने के लिए मोटी रकम दे दी. बाद में जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगा, जिसके बाद महिला ने उसे घर से निकाल दिया. लेकिन, लगातार वह अपने पैसों की मांग करती रही.
होटल में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
दर्ज एफआईआर के मुताबिक बीते 4 अगस्त को आरोपी नित्यानंद ने पीड़ित को पटना के एक होटल में मीटिंग के नाम पर बुलाया. शाम 8 बजे मीटिंग समाप्त होने के बाद उसने पीड़ित को बेली रोड के एक होटल के कमरे में ले गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
सभी आरोप बेबुनियाद- आरोपी
हालांकि, इस मामले में गिरफ्तार पीड़ित नित्यानंद ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है. उसने साफ तौर से कहा है कि महिला ने साजिश के तहत उसे फंसाया है. हालांकि महिला थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है. साथ ही पीड़ित महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है. महिला थानाध्यक्ष पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गई है.