पटना: मोकामा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने दो गांजा तस्कर को रंगे हाथ (Mokama police arrested Ganja smuggler) गिरफ्तार किया है. ये लोग ट्रेन से गांजा लेकर आ रहे थे. गिरफ्तार किये गये तस्करों में शेखपुरा जिला का रहने वाले फुलेंदर कुमार और निवास कुमार शामिल है. ये लोग ब्रह्मपुत्र मेल से गांजे की खेप लेकर उतरे थे.
इसे भी पढ़ेंः शराबबंदी कानून पर उठ रहे सवाल के बीच मद्य निषेध मंत्री ने बता दिया आखिर क्या है, सरकार की मंशा
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः दरोगा चंद्रभूषण सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से गांज लेकर दो तस्कर आने वाला है. इस जानकारी पर पुलिस की दो टीम बनायी गयी. शहीद गेट के पास संदिग्ध दिखा. पुलिस काे देखकर वे भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों काे पकड़ा. उसके सामान की जांच की गयी तो उसमें से गांजा मिला.
ट्रेन से गांजा लेकर आया थाः पूछताछ में दोनों ने बताया कि ट्रेन से गांजे का खेप लेकर आया था. विश्वरी की तरफ जा रहा था. शहीद गेट के पास पुलिस को आता देखकर डर गये. भागने के प्रयास के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गांजा कहां से लाता था और कहां खपता था इस बाबत जानकारी जुटायी जा रही है. पुलिस के अनुसार उससे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः '20 रुपये में बिकती है शराब.. रोज पीता हूं साहब', इस पियक्कड़ ने खोल दी शराबबंदी की पोल
बिहार में पूर्ण शराबबंदीः बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी 2016 से लागू है. नीतीश कुमार लगातार कहते रहे हैं कि महिलाओं के कहने पर ही बिहार में शराबबंदी लागू की है और मेरे जीते जी शराबबंदी खत्म नहीं होगी. इसके बाद से गांजा की तस्करी के मामले बढ़ गये हैं.