पटना (बाढ़): बाढ़ अनुमंडल में बने मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र निजी प्ले स्कूल को टक्कर देने के लिए तैयार है. बाढ़ और अथमलगोला प्रखंड में कुल मिलाकर 5 आंगनबाड़ी केंद्र को आधुनिक सुख-सुविधा से सुसज्जित कर बिल्कुल मॉडर्न रूप दिया जा रहा है. जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों के बीच काफी उत्साह है.
खिलौनों से लैस है केंद्र
सरकार शहर में आंगनबाड़ी केंद्रों को नया रूप दे रही है. यहां बच्चों की रुचि जगाने के लिए दीवारों पर उनकी पढ़ाई से जुड़ी तरह-तरह की चित्रकारी, कविता आदि लिखवाए जा रहे हैं. साथ ही रंग-बिरंगे टेबल कुर्सी और खिलौनों से केंद्रों को लैस किया जा रहा है.
बच्चों के बीच उत्साह
टाइल्स युक्त इस आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय से लेकर किचन तक को आधुनिक रूप रेखा दी गई है. जिसकी वजह से इसमें पढ़ने वाले बच्चों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. केंद्रों का नया रूप पुराने आंगनबाड़ी केंद्र की अवधारणा के बिल्कुल विपरीत है.
मॉडर्न केंद्रों में किया गया तब्दील
बाढ़ और अथमलगोला प्रखंड के 5 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 4 पूरी तरह मॉडर्न केंद्रों में तब्दील हो चुके हैं. निजी प्ले स्कूल की तरह बच्चों की पसंद के अनुसार इन केंद्रों में बदलाव किए गए हैं.
केंद्र को बंद करने की मांग
बता दें कि निजी प्ले स्कूल के गुर्गों के आंगनबाड़ी केंद्र पर लूट-खसोट का आरोप लगाने का मामला प्रकाश में आया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर केंद्र को बंद करने की मांग की जा रही है.
निजी प्ले स्कूलों को उठाना पड़ेगा नुकसान
आंगनबाड़ी केंद्रों के आधुनिकरण को देखते हुए यहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है. जिससे निजी प्ले स्कूलों को नुकसान उठाना पड़ेगा. सरकार के इस पहल की हर तरफ काफी सराहना भी हो रही है.