पटना: राजधानी पटना में सिपाही से मोबाइल छिनतई का मामला सामने आया है. कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके में बच्चे के लिए सुबह-सुबह दूध लाने जा रहे सिपाही से मोबाइल छीनकर बाइक सवार दो अपराधी फरार हो गए. इन सबके बावजूद भी पटना पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. जानकारी यह भी मिलता है कि बदमाश सुबह, दोपहर शाम और रात में छिनतई की घटना को ही अंजाम देता है. साथ ही इसी तरीके से पुलिस को चुनौती देने का काम करता है.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: 'सिंघम' बनी तीन बहनें तो बाइक छोड़ कर भागे, दो बदमाश CCTV में कैद
पुलिस से मोबाइल छीनकर फरार: राजधानी पटना अंतर्गत कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक सिपाही अनूप कुमार के हाथ से मोबाइल छिनकर बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गये. सिपाही के अनुसार जानकारी मिली है कि 'वह पटना अपने परिवार के यहां मिलने आये थे. अनुप ने बताया कि घर से बच्चे के लिए दूध लाने और दाढ़ी बनाने निकला था. इलाके के पीरमुहानी चौक पर मोबाइल से बात करते हुए जा रहे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल झपट्टा मारकर लोहानीपुर इलाके की ओर फरार हो गया.
औरंगाबाद में है पदस्थापित: सिपाही ने बताया कि औरंगाबाद के दाउदनगर थाने में वह पदस्थापित है. घटना के बाद सिपाही अनूप कुमार ने दौड़कर बदमाशों का पीछा किया. उसी समय कदमकुआं की गस्ती टीम पहुंची तब पीड़ित सिपाही ने कदमकुआं थाने जाकर छिनतई की शिकायत दर्ज कराई.
छिनतई के कई मामले दर्ज: गौरतलब हो की इलाके में एक सप्ताह में बाइक चोरी ,मोबाईल छिनतई और चेन छिनतई के कई मामले दर्ज हुए है. इस मामले के बाद भी दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने महिला के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया. तब जाकर उसे पुलिस के हवाले किया गया. हालिया दिनों में ही पटना के सचिवालय थाना और गर्दनीबाग थाने में भी स्नेचिंग गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया.