ETV Bharat / state

Science Center द्वारा मोबाइल साइंस एग्जिबिशन की शुरुआत, बच्चों को विज्ञान के प्रति किया जाएगा जागरूक - child

सुदूर गांव के बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा साइंस की तकनीक से लैस दो बसों को रवाना किया जायेगा. इसका उद्देश्य बच्चों और लोगों को जीवन में साइंस की महत्व को समझाना है. अगस्त के दूसरे सप्ताह में इसकी शुरूआत की जा सकती है.

mobile science exhibition started by Shri Krishna Science Center Patna
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:20 AM IST

पटना: राजधानी पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा बिहार के सुदूर गांव के बच्चे को विज्ञान के प्रति जागरुक करने के लिए और उसके जीवन में विज्ञान की महत्ता को समझने के लिए मोबाइल साइंस एग्जीबिशन की शुरुआत करने जा रही है. इसकी शुरूआत इसी साल अगस्त में होने जा रही है.

patna news
मोबाइल साइंस एग्जिबिशन बस

क्या है मोबाइल साइंस एग्जिबिशन

व्यवहारिक जीवन में विज्ञान के महत्व को समझाने के लिए विज्ञान की तकनीकों से लैस दो बसों को श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र बिहार के दूर सुदूर गांव के लिए रवाना किया जायेगा. इन बसों में समसामयिक विषयों पर विज्ञान से जुड़ी हुई 20 प्रदर्शनी लगी हुई होगी जिसे बच्चे देखेंगे. दोनों बसों में तारामंडल के बारे में शो का आयोजन किया जाएगा. साथ ही विज्ञान के प्रदर्शनों का व्याख्यान भी किया जाएगा.

मोबाइल साइंस एग्जिबिशन पर जानकारी देते सेंटर के अध्यक्ष

सांइस के कई सब्जेक्ट के बारे में होगी प्रदर्शनी

मोबाइल साइंस एग्जिबिशन का शुभारंभ अगस्त के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा. विज्ञान की प्रदर्शनियों से लैस बसों में पाइथागोरस थ्योरम, रिफ्लेक्शन ऑफ लाइट जैसे कई सब्जेक्ट की प्रदर्शनी होगी. इसके जरिए छात्र जीवन में विज्ञान के व्यावहारिक महत्व को समझेंगे. प्रदर्शनी के जरिए ग्लोबल वार्मिंग और एग्रीकल्चर से जुड़े विषयों के बारे में भी बच्चों को समझाया जाएगा.

patna news
साइंस प्रदर्शनी

लोगों तक विज्ञान पहुंचाने के लिए शुरू किया गया एग्जिबिशन

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के क्यूरेटर राम स्वरूप ने बताया कि मोबाईल साइंस एग्जिबिशन इसलिए शुरू की गई है कि बच्चों और लोगों तक विज्ञान को पहुंचाया जाए. उन्होंने बताया कि विज्ञान पढ़ने और रटने का विषय नहीं है. बल्कि व्यवहारिक जीवन में इसका बहुत महत्व है. हर गांव के हर दरवाजे तक विज्ञान को पहुंचाने के लिए मोबाइल साइंस एग्जीबिशन की शुरूआत की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि विज्ञान की तकनीकों से लैस इन बसों में तीन-तीन लोगों की टीम होगी. जो बसों में लगे प्रदर्शनी की जानकारी बच्चों को देंगे.

पटना: राजधानी पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा बिहार के सुदूर गांव के बच्चे को विज्ञान के प्रति जागरुक करने के लिए और उसके जीवन में विज्ञान की महत्ता को समझने के लिए मोबाइल साइंस एग्जीबिशन की शुरुआत करने जा रही है. इसकी शुरूआत इसी साल अगस्त में होने जा रही है.

patna news
मोबाइल साइंस एग्जिबिशन बस

क्या है मोबाइल साइंस एग्जिबिशन

व्यवहारिक जीवन में विज्ञान के महत्व को समझाने के लिए विज्ञान की तकनीकों से लैस दो बसों को श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र बिहार के दूर सुदूर गांव के लिए रवाना किया जायेगा. इन बसों में समसामयिक विषयों पर विज्ञान से जुड़ी हुई 20 प्रदर्शनी लगी हुई होगी जिसे बच्चे देखेंगे. दोनों बसों में तारामंडल के बारे में शो का आयोजन किया जाएगा. साथ ही विज्ञान के प्रदर्शनों का व्याख्यान भी किया जाएगा.

मोबाइल साइंस एग्जिबिशन पर जानकारी देते सेंटर के अध्यक्ष

सांइस के कई सब्जेक्ट के बारे में होगी प्रदर्शनी

मोबाइल साइंस एग्जिबिशन का शुभारंभ अगस्त के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा. विज्ञान की प्रदर्शनियों से लैस बसों में पाइथागोरस थ्योरम, रिफ्लेक्शन ऑफ लाइट जैसे कई सब्जेक्ट की प्रदर्शनी होगी. इसके जरिए छात्र जीवन में विज्ञान के व्यावहारिक महत्व को समझेंगे. प्रदर्शनी के जरिए ग्लोबल वार्मिंग और एग्रीकल्चर से जुड़े विषयों के बारे में भी बच्चों को समझाया जाएगा.

patna news
साइंस प्रदर्शनी

लोगों तक विज्ञान पहुंचाने के लिए शुरू किया गया एग्जिबिशन

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के क्यूरेटर राम स्वरूप ने बताया कि मोबाईल साइंस एग्जिबिशन इसलिए शुरू की गई है कि बच्चों और लोगों तक विज्ञान को पहुंचाया जाए. उन्होंने बताया कि विज्ञान पढ़ने और रटने का विषय नहीं है. बल्कि व्यवहारिक जीवन में इसका बहुत महत्व है. हर गांव के हर दरवाजे तक विज्ञान को पहुंचाने के लिए मोबाइल साइंस एग्जीबिशन की शुरूआत की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि विज्ञान की तकनीकों से लैस इन बसों में तीन-तीन लोगों की टीम होगी. जो बसों में लगे प्रदर्शनी की जानकारी बच्चों को देंगे.

Intro:राजधानी पटना का श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना से बिहार के दूर सुदूर गांव के बच्चे विज्ञान के प्रति जागरुक हो और जीवन में विज्ञान की महत्ता को समझें इसके लिए मोबाइल साइंस एग्जीबिशन की शुरुआत करने जा रहा है.

क्या है मोबाइल साइंस एग्जिबिशन

विज्ञान की व्यवहारिक जीवन में महत्व को समझाने के लिए विज्ञान की तकनीकों से लैस दो बसों को श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र बिहार के दूर सुदूर गांव के लिए रवाना करेगा. इन बसों में समसामयिक विषयों पर विज्ञान से जुड़ी हुई 20 प्रदर्शनी लगी हुई होंगी जिसे बच्चे देखेंगे. बसों में तारामंडल पर शो का आयोजन किया जाएगा साथ ही विज्ञान के प्रदर्शनों का व्याख्यान भी किया जाएगा.


Body:मोबाइल साइंस एग्जिबिशन का शुभारंभ अगस्त के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा. विज्ञान की प्रदर्शनी ओं से लैस बसों में पाइथागोरस थ्योरम, रिफ्लेक्शन ऑफ़ लाइट जैसे कई सब्जेक्ट की प्रदर्शनी या होंगी जिसके जरिए छात्र जीवन में विज्ञान के व्यावहारिक महत्व को समझेंगे. प्रदर्शनी के जरिए ग्लोबल वार्मिंग और एग्रीकल्चर से जुड़े हुए विषयों के बारे में भी बच्चों को समझाया जाएगा.


Conclusion:श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के क्यूरेटर राम स्वरूप ने बताया कि मोबाईल साइंस एग्जिबिशन इस अवधारणा के साथ शुरू की गई कि जो लोग पटना आकर विज्ञान की बारीकियों को नहीं जान पा रहे हैं उन तक विज्ञान को पहुंचाया जाए. उन्होंने बताया कि विज्ञान पढ़ने और रटने का विषय नहीं है बल्कि व्यवहारिक जीवन में इसका बहुत महत्व है. हर गांव के हर दरवाजे तक विज्ञान को पहुंचाने के लिए मोबाइल साइंस एग्जीबिशन का शुभारंभ होने जा रहा है. विज्ञान की तकनीकों से लैस दो बसों में तीन तीन लोगों की टीम होंगी जो बसों में लगी प्रदर्शनी की जानकारी बच्चों को देंगे. उन्होंने बताया कि विज्ञान सेट ऑफ फैट्स नहीं है बल्कि एक प्रोसेस है. मोबाइल साइंस एग्जिबिशन के जरिए लोगों को साइंस से जुड़ी गलतफहमियां को दूर किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.