पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में चोरी का मामला सामने आया है. इस घटना में रंगे हाथ पकड़ाए एक चोर की लोगों ने जमकर धुनाई (Mob Beat Up Thief in Masaurhi ) कर दी. बुधवार को मसौढ़ी मेन रोड में रेलवे गुमटी चौराहा के पास एक चोर चोरी करते पकड़ा गया. इसके बाद क्या था. वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने उसे जमकर पीटा. लोगों ने उस पर लात घूंसे की बारिश कर दी. लोगों ने उस चोर पर अपनी पूरी भड़ास निकाली. उसे तब तक पिटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया.
ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात में तीन घरों में की लाखों की चोरी
तीन दिन से कर रहा था बैग चोरीः दरअसल, रेलवे गुमटी के पास एक बैग दुकान में एक चोर बैग चुरा कर भाग रहा था. उसे लोगों ने पकड़ लिया और पकड़कर लात घूंसे की बौछार कर दी. दुकानदार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उसके दुकान से बैग की चोरी हो रही थी. दिनदहाड़े बैग चुराकर भागने वाले चोर को आज लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. थोड़ी देर बाद पुलिस को खबर मिली. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही पिटाई करने वाले सभी लोग भाग निकले और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बीच सड़क पर हंगामा से लग गया जाम: मसौढ़ी मेन रोड के बाजार में चोर की पिटाई के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई. चोर पर जमकर लात घूंसे चले. इस दौरान अफरातफरी और हंगामा के कारण कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गई. इस घटना के घंटों बाद मौके पर पुलिस पहुंची. उस चोर को पकड़कर पुलिस थाना ले गई. गिरफ्तार चोर का नाम विनोद बताया जा रहा है जो कहीं बाहर से आकर चोरी करता था.