पटना: विधान परिषद के अंदर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. विपक्ष के कारण विधानसभा की कार्यवाही नहीं हो सकी. वहीं, विपक्ष के लगातार हंगामे के चलते भाजपा ने विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप लगाया है. एमएलसी संजय मयूख ने आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेसी भूल गए हैं कि वह सत्ता में नहीं हैं. उन्हें याद रखना चाहिए कि चंद लोगों के लिए सरकार कोई खास इंतजाम नहीं कर सकती.
लाठीचार्ज का कर रहे थे विरोध
सदन के अंदर कांग्रेस और राजद के सदस्य कांग्रेस की जन वेदना यात्रा में पुलिस की तरफ से किये गये लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे. इसी बीच उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेसी नेताओं को लाठी के चोट का निशान दिखाने को कहा.
'विपक्षी दल झूठ बोलकर गुमराह कर रही'
संजय मयूख ने कहा कि तमाम विपक्षी दल सदन में झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाप्त हो चुकी है. जन वेदना मार्च में कांग्रेसियों से ज्यादा पुलिस की संख्या थी.