पटना: बिहार विधान परिषद की 9 सीटों में से जेडीयू और बीजेपी को 5 सीटें मिलनी हैं. इसके लिए गुरुवार को दोनों पार्टी के उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन कर दिया है. जेडीयू की ओर से कुमुद वर्मा को भी मौका मिला है. कुमुद वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बिहार में आधी आबादी नीतीश कुमार के साथ है और आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
दरअसल, बिहार विधान परिषद के लिए इस बार जेडीयू ने अपने तीन उम्मीदवारों में से एक महिला उम्मीदवार को मौका दिया है. पार्टी ने कुमुद वर्मा को विधान परिषद चुनाव में उतारा है. अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कुमुद वर्मा ने कहा कि वे पार्टी में लंबे समय से काम करती आई हैं, उन्हें विश्वास था कि सीएम नीतीश कुमार उन्हें मौका जरूर देंगे. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कुमुद वर्मा पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है.
महिलाओं के लिए हुआ है काम
एमएलसी उम्मीदवार कुमुद वर्मा ने कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए नीतीश कुमार ने कई काम किए हैं. यही कारण है कि आज आधी आबादी नीतीश कुमार के साथ है. कुमुद वर्मा ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए जो भी संभव हो सकेगा, वह सभी काम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि एक बार फिर से नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
आधी आबादी पर सीएम की नजर
गौरतलब है कि जेडीयू की तरफ से कई नामों पर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुमुद वर्मा को मौका देकर एक बार फिर से चौंका दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर न केवल सामाजिक समीकरण साधने बल्कि आधी आबादी को लुभाने की भी कोशिश है.