रांची/पटना: बांका के बेलहर से नवनिर्वाचित विधायक रामदेव यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव से मुलाकात की. लालू से मिलकर बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की जरूरत है, लेकिन सरकार के उदासीन रवैये के कारण उन्हें रिम्स में रखकर और भी बीमार किया जा रहा है.
'नीतीश सरकार में जनता के साथ विधायक और कार्यकर्ता भी त्रस्त हैं'
वहीं, नीतीश सरकार पर हमला करते हुए रामदेव यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि उनके साथ रह रहे बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता भी त्रस्त हैं. बिहार में अपराध अनियंत्रित हो गया है, इस लिए इस बार जनता नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट, कीमत 21 करोड़
राजद मजबूती के साथ है तैयार
विधायक रामदेव यादव ने झारखंड के परिपेक्ष में लालू यादव से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद की तरफ से स्टार प्रचारक में शामिल किया गया है. इसलिए लालू यादव ने झारखंड में विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लग जाने का निर्देश दिया है.
ईटीवी भारत की पहल- गैस सिलेंडर लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, जरा सी लापरवाही बन सकती है जानलेवा
सरकार की आलोचना
लालू यादव का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि लालू यादव को जान से मारने की सरकार साजिश कर रही है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जानती है कि जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा.