पटना (बाढ़): विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बाढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. बाढ़ के नगर परिषद में कई हिस्सों में जलजमाव को देखते हुए नाला का निर्माण और पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया.
गांव में पीसीसी का उद्घाटन
इस दौरान बाढ़ के पीएचडी में नगर परिषद के क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत चार वार्डों में विस्तारीकरण का कार्य, हॉस्पिटल चौक से ढेलवागोसाई रोड के मरम्मत का शिलान्यास, बेलछी प्रखंड के बटेरिया बीघा में छातेदार चबूतरा का उद्घाटन, जगजानपुर में छातदार चबूतरा का उद्घाटन, भाववाचक गांव में पीसीसी का उद्घाटन सहित आधा दर्जन से अधिक कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया.
विकास के मुद्दे पर चुनाव
बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि बाढ़ में 15 साल में जो विकास हुआ है. वह आजादी के बाद अभी तक विकास नहीं हुआ है. बाढ़ में सड़क, पुल और बिजली पर काफी काम किए गए हैं. इस बार हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.
विधायक ने कहा कि लोग मुझे विकास के मुद्दे पर ही वोट देंगे. हमें सभी जातियों का समर्थन प्राप्त है. इस दौरान विधायक के समर्थक और नगर परिषद क्षेत्र के जनता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे.