पटना (बाढ़): शहरी और साहनौरा में दो समुदायिक भवन का उद्घाटन विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने किया. इस दौरान वर्चुअल लाइव केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह के साथ एनटीपीसी के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
11 हजार करोड़ का काम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनटीपीसी हर तरह से सामाजिक और लोगों के हितों में सबसे पहले आगे आती है. साथ ही भविष्य को देखते हुए भी तैयारी की जा रही थी. लगभग 11 हजार करोड़ का काम बिहार में किया गया है. विधायक ने कहा की एनटीपीसी विकास कार्य में आगे रहता है.
समुदाय भवन का निर्माण
शहरी और सहनौरा गांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन से ग्रामीणों में खुशी है. एनटीपीसी की ओर से भव्य समुदाय भवन का निर्माण कराया गया है. एनटीपीसी अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, नली-गली सहित कई कार्य हमेशा करते रहती है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े रहें और उन्होंने अपना अभिवादन भी दिया. कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी ख्याल रखा गया. इस कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के पदाधिकारी सहित बाढ़ के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.