ETV Bharat / state

शराबबंदी पर पार्टी के अंदर भी उठने लगे सवाल, बैठक में विधायक ने सीएम से की शिकायत

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 12:23 AM IST

जदयू विधानमंडल दल की बैठक में परबत्ता के विधायक ने भी शराब की हो रही होम डिलीवरी के बारे में मुख्यमंत्री से कहा. मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा, ऐसी बात है तो तुरंत सूचना दें. कार्रवाई होगी. उन्होंने विधायक डॉ. संजीव से यह भी कहा कि आप तो डॉक्टर हैं. उन्हें समझाएं.

बैठक में शामिल सीएम और अन्य नेता
बैठक में शामिल सीएम और अन्य नेता

पटनाः बिहार में विपक्ष लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सत्ता पक्ष के लोग इसको लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हैं. लेकिन जदयू के अंदर ही विधायक नीतीश कुमार से शराब की खुलेआम बिक्री को लेकर शिकायत करने लगे हैं. जदयू विधानमंडल दल की बैठक में परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव ने इस मामले को उठाया और मुख्यमंत्री से कहा कि अब स्थिति गंभीर हो गई है. शराब की होम डिलीवरी हो रही है. शराब के धंधे में लगे लोग मालामाल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो सूचना दें. करवाई करेंगे और आप भी समझाने की कोशिश कीजिए.

ये भी पढ़ें- ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर

सत्ताधारी नेता ने भी की शिकायत
बिहार में शराबबंदी के 4 साल से अधिक हो रहे हैं पूर्ण शराबबंदी को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े होते रहे हैं. विपक्ष लगातार कहता रहा है कि खुलेआम बिक्री हो रही है और होम डिलीवरी तक की जा रही है. शराब के धंधे में लगे लोगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, यहां तक विपक्ष कहता रहा है. लेकिन अब यही बात सत्ताधारी दल जदयू के विधायक भी कहने लगे हैं.

मालामाल हो रहे हैं शराब तस्कर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू विधानमंडल दल की बैठक आज कर्पूरी सभागार में हुई. बैठक के दौरान ही परबत्ता के विधायक डॉ संजीव ने शराबबंदी को लेकर हो रही गंभीर स्थिति पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. जदयू विधायक ने तो यहां तक कहा कि अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं होता है. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी बात है तो आप सूचना दीजिए हम पूरे मामले को दिखाते हैं.

मुख्यमंत्री ने विधायक को कहा कि आप तो डॉक्टर हैं. लोगों को समझाइए, तो डॉक्टर संजीव ने कहा कि अब स्थिति गंभीर हो गई है. जो इस धंधे में लगे हैं मालामाल हो रहे हैं और जमीन, मकान और गाड़ी खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक के सोशल साइंस का पेपर लीक, सदन में भी उठाया गया मामला

बन सकता है बड़ा मुद्दा
पार्टी के अंदर उठ रहे हैं शराबबंदी के सवाल पर नीतीश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि विरोधी दल इसे एक बड़ा मुद्दा बना सकता है. विधानसभा सत्र भी चल रहा है. नीतीश सरकार को विपक्ष घेर सकता है.

पटनाः बिहार में विपक्ष लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सत्ता पक्ष के लोग इसको लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हैं. लेकिन जदयू के अंदर ही विधायक नीतीश कुमार से शराब की खुलेआम बिक्री को लेकर शिकायत करने लगे हैं. जदयू विधानमंडल दल की बैठक में परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव ने इस मामले को उठाया और मुख्यमंत्री से कहा कि अब स्थिति गंभीर हो गई है. शराब की होम डिलीवरी हो रही है. शराब के धंधे में लगे लोग मालामाल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो सूचना दें. करवाई करेंगे और आप भी समझाने की कोशिश कीजिए.

ये भी पढ़ें- ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर

सत्ताधारी नेता ने भी की शिकायत
बिहार में शराबबंदी के 4 साल से अधिक हो रहे हैं पूर्ण शराबबंदी को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े होते रहे हैं. विपक्ष लगातार कहता रहा है कि खुलेआम बिक्री हो रही है और होम डिलीवरी तक की जा रही है. शराब के धंधे में लगे लोगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, यहां तक विपक्ष कहता रहा है. लेकिन अब यही बात सत्ताधारी दल जदयू के विधायक भी कहने लगे हैं.

मालामाल हो रहे हैं शराब तस्कर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू विधानमंडल दल की बैठक आज कर्पूरी सभागार में हुई. बैठक के दौरान ही परबत्ता के विधायक डॉ संजीव ने शराबबंदी को लेकर हो रही गंभीर स्थिति पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. जदयू विधायक ने तो यहां तक कहा कि अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं होता है. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी बात है तो आप सूचना दीजिए हम पूरे मामले को दिखाते हैं.

मुख्यमंत्री ने विधायक को कहा कि आप तो डॉक्टर हैं. लोगों को समझाइए, तो डॉक्टर संजीव ने कहा कि अब स्थिति गंभीर हो गई है. जो इस धंधे में लगे हैं मालामाल हो रहे हैं और जमीन, मकान और गाड़ी खरीद रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक के सोशल साइंस का पेपर लीक, सदन में भी उठाया गया मामला

बन सकता है बड़ा मुद्दा
पार्टी के अंदर उठ रहे हैं शराबबंदी के सवाल पर नीतीश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि विरोधी दल इसे एक बड़ा मुद्दा बना सकता है. विधानसभा सत्र भी चल रहा है. नीतीश सरकार को विपक्ष घेर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.