गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. नीतीश के मंत्रिमंडल विस्तार होने के साथ ही राजद खेमे से इस मंत्रिमंडल विस्तार पर कटाक्ष जारी है. विधायक चेतन आनंद ने मंत्रिमंडल के विस्तार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'मंत्रिमंडल विस्तार में मगध प्रमंडल को दरकिनार करना दुर्भाग्यपूर्ण है. मगध बिहार की पहचान है और मगध से एक भी मंत्री नहीं मिलना बहुत दुख की बात है. कहीं न कहीं सरकार के उपर यह सवाल भी है. यह भी हो सकता है कि सरकार का अपना व्यक्तिगत मसला हो. क्योंकि मगध में जदयू का एक भी सीट नहीं है. इस लिए मगध से एक भी मंत्री नहीं है. मेरे पास इस उपेक्षा के लिए शब्द नहीं है यहां की जनता खुद समझ ले.'- चेतन आनंद, विधायक
यह भी पढ़े - मंत्रिमंडल विस्तार पर तेज प्रताप का निशाना- 'नीतीश ने इस बार अपराधियों को बनाया मंत्री'