बाढ़/पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. फरार चल रहे बाहुबली विधायक और खासमखास लल्लू मुखिया की तरफ से दायर अग्रिम जमानत याचिका को बाढ़ कोर्ट ने खारिज कर दिया. सुनवाई के दौरान बाढ़ कोर्ट में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. अनंत सिंह और लल्लू मुखिया के कोर्ट पहुंचने को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था की थी.
शैलेंद्र कुमार पांडा की कोर्ट में हुई सुनवाई
दरअसल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडा की कोर्ट में मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह, कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर यादव ने जमानत याचिका दायर की थी. हालांकि जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडा ने पंडारक थाना कांड संख्या 75 /19 में दायर अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया.
भोला सिंह की हत्या का साजिश रचने का है आरोप
मोकामा विधायक अनंत सिंह ने एबीपी नंबर 5827/ 19 तथा कर्मवीर यादव और रणवीर यादव ने एबीपी नंबर 5981/19 के तहत अग्रिम जमानत हेतु याचिका दायर की थी. भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोप में कोर्ट ने सभी आरोपियों का बेल रिजेक्ट कर दिया. इस मामले में विधायक अनंत सिंह और लल्लू मुखिया का ऑडियो वायरल हुआ था.
-
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के रिश्तेदारों के घर में छापा, हथियार और कारतूस बरामद#AnantSingh #Raid #Barh #BiharPolice https://t.co/04C8JJEVAs
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बाहुबली विधायक अनंत सिंह के रिश्तेदारों के घर में छापा, हथियार और कारतूस बरामद#AnantSingh #Raid #Barh #BiharPolice https://t.co/04C8JJEVAs
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019बाहुबली विधायक अनंत सिंह के रिश्तेदारों के घर में छापा, हथियार और कारतूस बरामद#AnantSingh #Raid #Barh #BiharPolice https://t.co/04C8JJEVAs
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान बाढ़ न्यायालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. अनंत सिंह और लल्लू मुखिया के न्यायालय में हाजिर होने की संभावना को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी. बाहुबली विधायक का वीडियो जारी करने के बाद पुलिस की तरफ से यह इंतजाम किया गया था. कयास लगाए जा रहे थे कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह और करीबी लल्लू मुखिया कोर्ट में हाजिर हो सकते हैं.
-
अनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा- मैं भागा नहीं हूं, जल्द करूंगा सरेंडर
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/W55DT19Dym
">अनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा- मैं भागा नहीं हूं, जल्द करूंगा सरेंडर
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019
https://t.co/W55DT19Dymअनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा- मैं भागा नहीं हूं, जल्द करूंगा सरेंडर
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019
https://t.co/W55DT19Dym
पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं अनंत सिंह
बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित उनके आवास से एके-47 और हैंडग्रेनेड जैसे हथियार पुलिस ने बरामद की थी. इसके बाद से पुलिस लगातार उनपर कार्रवाई कर रही है. वहीं, अनंत सिंह अबतक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. हालांकि कोर्ट में समर्पण करने की बात वीडियो जारी कर कह चुके हैं. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वो तीन से चार दिनों में आत्मसमर्पण कर देंगे. जारी वीडियो को देखते हुए बाढ़ कोर्ट में भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई थी.